Bihar News: पिता का फोन नहीं उठा रही थी बेटी, सुसराल पहुंचाने पर शख्श के उड़े 'होश'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar828771

Bihar News: पिता का फोन नहीं उठा रही थी बेटी, सुसराल पहुंचाने पर शख्श के उड़े 'होश'

उर्मिला देवी के परिजनों का कहना है कि उनसे 'शुरुआत से ही दो भर चैन की मांग की जा रही थी, किसी तरह शादी का मुहूर्त पूरा करा दिया गया. लेकिन शादी के बाद ससुराल वाले तंग करने लगे और अंत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई'

महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

संजय/अरवल: मेहंदिया थाना क्षेत्र के जय बिगहा टोला महावीर गंज में दहेज के खातिर महिला का गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी के अनुसार, मृतक उर्मिला देवी की शादी महावीर गंज निवासी सुबोध राजवंशी से दो वर्ष पहले हुई थी.

उर्मिला देवी के परिजनों का कहना है कि उनसे 'शुरुआत से ही दो भर चैन की मांग की जा रही थी, किसी तरह शादी का मुहूर्त पूरा करा दिया गया. लेकिन शादी के बाद ससुराल वाले तंग करने लगे और अंत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई'

वहीं, मृतक के पिता ने बताया कि उनकी रोजाना फोन पर बेटी से बात होती थी लेकिन गुरुवार की रात्रि लगातार कई बार फोन करने पर भी फोन रिसीव नहीं किया गया. 'थोड़ी देर बाद जब फोन रिसीव हुआ तो उधर से एक ही आवाज आई कि कोई आदमी तो नहीं आ रहा है'. इसके बाद शक के आधार पर जब वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो उन्होनें देखा कि पलंग पर बेटी की लाश पड़ी हुई है. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

बता दे कि, मृतक के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. एसपी राजीव रंजन ने बताया कि 'इस पूरे मामले में मृतक के परिजनों द्वारा मेहंदिया थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है, पुलिस प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. मृतक के सास ससुर और पति पर मामला दर्ज किया गया है.