BJP का आरोप- कांग्रेस की Soumya Verma ने बनाया है 'TOOLKIT', अब जवाब दे Congress
Advertisement
trendingNow1903279

BJP का आरोप- कांग्रेस की Soumya Verma ने बनाया है 'TOOLKIT', अब जवाब दे Congress

बीजेपी ने कांग्रेस की टूलकिट बनाने वाले का नाम उजागर कर दिया है. साथ ही कांग्रेस से इस मामले पर जवाब देने के लिए कहा है.

प्रवक्ता संबित पात्रा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना काल में राजनीतिक लाभ के लिए 'टूलकिट' तैयार करने और इसके जरिए देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने का कांग्रेस पर आरोप लगाने के एक दिन बाद बीजेपी (BJP) ने इसे बनाने वाले का नाम भी उजागर कर दिया. बुधवार को बीजेपी ने दावा किया कि इस कथित टूलकिट की रचनाकार कांग्रेस की कार्यकर्ता सौम्या वर्मा (Soumya Verma) हैं और वे कांग्रेस के रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रमुख राजीव गौड़ा के ऑफिस से जुड़ी हुई हैं. 

  1. बीजेपी ने उजागर किया टूलकिट बनाने वाले का नाम 
  2. बीजेपी का दावा- सौम्‍या वर्मा ने बनाई है टूलकिट 
  3. कांग्रेस के रिसर्च डिपार्टमेंट से जुड़ी हैं सौम्‍या वर्मा 

सोशल मीडिया अकाउंट का दिया ब्‍योरा 

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में यह दावा करते हुए सौम्या वर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट्स का ब्योरा भी दिया. साथ ही उनकी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गौड़ा के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं.

पात्रा ने ट्विटर पर टूलकिट के स्रोत से संबंधित एक दस्तावेज जारी करते हुए कहा, 'कांग्रेस ने कल पूछा था कि टूलकिट किसने तैयार किया है? कृपया इस पेपर की सामग्री देखिए. इसे सौम्या वर्मा ने लिखा है. सबूत खुद बताते हैं कि यह सौम्या वर्मा कौन है. क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी जवाब देंगे?'

यह भी पढ़ें: Corona काल में Karnataka सरकार की बड़ी घोषणा, दिया 1,250 करोड़ रुपये का Relief Package

कांग्रेस जवाब दे 

पात्रा ने आगे कहा, 'हम जो सबूत आपके सामने रख रहे हैं, वह साबित करते हैं कि सौभ्‍या वर्मा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शोध विभाग का अहम हिस्सा ही नहीं है बल्कि वह यहां मुख्य भूमिका में रहती हैं. इस टूलकिट को तैयार करने वाले का नाम आज सामने आ गया है और सबूतों से यह स्थापित भी हो चुका है. अब कांग्रेस पार्टी इस पर जवाब दे कि क्या सौम्या वर्मा जी कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं? क्या सौम्या वर्मा एआईसीसी के शोध विभाग में काम करती हैं? क्या वह राजीव गौड़ा के तहत काम करती हैं? क्या उन्होंने इस टूलकिट को तैयार नहीं किया है?' 

लगाया था गिद्धों की राजनीति करने का आरोप 

बीजेपी ने मंगलवार को कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों के बीच भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि इस संकट काल में विपक्षी दल की 'गिद्धों की राजनीति' (Vulture Politics) उजागर हुई है. पात्रा ने एक टूलकिट का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि कोरोना के समय में जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की है.

कांग्रेस ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट 

वहीं कांग्रेस ने इस मामले में पलटवार करते हुए बीजेपी पर फर्जी टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा सहित (J.P.Nadda) उसके वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा आदि के खिलाफ दिल्ली पुलिस में जालसाजी की शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि टूलकिट (ToolKit) एक प्रकार का दस्तावेज होता है जिसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे दिए होते हैं. अभियान को धार देने के उद्देश्य से इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है. हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी एक टूलकिट सामने आया था जो काफी चर्चित हुई थी.
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news