Trending Photos
नई दिल्ली: CBI ने अवैध तरीके से श्रीलंका के नागरिक का भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) बनाने मामले में पासपोर्ट अधिकारी वीरापुत्थीरम और रमेश नाम के ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई ने ये छापेमारी मदुरई और तिरूनेवल्ली में की है.
आरोप है कि जून 2019 से सिंतबर 2019 में तिरूनेवल्ली में पासपोर्ट सेवा केन्द्र (Passport Seva Kendra) में ग्राटिंग अफसर के तौर पर काम करने के दौरान वीरापुत्थीरम ने रमेश के साथ मिल कर श्रीलंका के नागरिक का भारतीय पासपोर्ट बना दिया. ये पासपोर्ट 45 हजार की रिश्वत लेकर बनाया गया था. पासपोर्ट बनने के बाद रमेश ने बकायदा ये पैसे तीन किश्तों में वीरापुत्थीराम के इंडियन बैंक के खाते 6089069035 में 29 जून 2019, 6 अगस्त 2019 और 7 सितंबर 2019 को जमा करवाये.
भारतीय विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट विभाग (Passport Department of Indian Ministry of External Affairs) को इस बात की जानकारी मिली थी कि मदुरई में पासपोर्ट केन्द्र में काम करने वाला उनका अधिकारी अवैध तरीके से श्रीलंका के नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट बना रहा है. जिसके बाद इस मामले की अंदरूनी स्तर पर जांच की गई और सभी तथ्य सही पाये जाने पर 1 जुलाई को मामले की जांच के लिये सीबीआई को लिखा गया.
यह भी पढ़ें: 8 करोड़ की रोल्स रॉयस कार का है मालिक, 35 हजार की बिजली चोरी में पकड़ा गया
फिलहाल वीरापुत्थीरम मदुरई पासपोर्ट केन्द्र में सीनियर सुपरिटेंडेट के पद पर तैनात है. अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल एक मामला सामने आया है लेकिन हो सकता है कि इससे पहले भी आरोपी ने इसी तरह से अवैध पासपोर्ट बनाये हों जिसकी वजह से देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जाये.
LIVE TV