CBSE ने जारी की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट, जानें कब से होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम
Advertisement
trendingNow11009989

CBSE ने जारी की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट, जानें कब से होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम

CBSE Date Sheet 2021-22: CBSE की फर्स्ट टर्म की डेटशीट के मुताबिक सीबीएसई की 10वीं कक्षा की पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी. वहीं 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी.

सीबीएसई ने जारी की बोर्ड के फर्स्ट टर्म एग्जाम की डेटशीट

नई दिल्ली: सीबीएसई ने क्लास 10th और 12th की बोर्ड परीक्षाओं के टर्म-1 के लिए डेटशीट का ऐलान कर दिया है. डेटशीट के मुताबिक सीबीएसई की 10वीं कक्षा की पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी. वहीं 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी.

  1. CBSE ने फर्स्ट टर्म की डेटशीट जारी की
  2. दसवीं क्लास की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू
  3. 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी

10th एग्जाम की डेटशीट 

30 Nov: सोशल साइंस (11:30_1pm)
2 Dec: साइंस (11:30_1pm)
3 Dec: होम साइंस (11:30_1pm)
4 Dec: मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड, मैथमेटिक्स बेसिक्स (11:30_1pm)
8 Dec: कंप्यूटर एप्लीकेशन (11:30_1pm)
9 Dec: हिंदी कोर्स A, कोर्स B (11:30_1pm)
11 Dec: इंग्लिश लैंग्वेज, लिट्रेचर (11:30_1pm)

एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज के मुताबिक डेटशीट मुख्य विषयों के लिए है जबकि माइनर विषयों का कार्यक्रम अलग से स्कूलों को भेजा जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा क्रमशः 17 नवंबर और 16 नवंबर से शुरू होगी.

एग्जाम पैटर्न में हुए बदलाव

शैक्षणिक सत्र को विभाजित करना, दो टर्म वाली परीक्षा आयोजित करना और पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाना 2021-22 के लिए दसवीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष मूल्यांकन योजना का हिस्सा था, जिसे जुलाई में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर CBSE का बड़ा ऐलान, एग्जाम पैटर्न में हुआ ये बदलाव

इस बार सीबीएसई ने एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्न नहीं होंगे और 90 मिनट की ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी. साथ ही इस बार परीक्षा ऑफलाइन होगी. 10वीं और 12वीं की पहले टर्म-1 की बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे, इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.
- डेटशीट ओपन होने के बाद एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

जानें कैसे होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम

- बोर्ड की ओर से टर्म-1 एग्जाम 90 मिनट का कराया जाएगा.
- परीक्षा सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी.
- परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे.
- एग्जाम OMR शीट पर होगा.
- वहीं, अगर छात्र गलत सर्कल मार्क कर देते हैं, तो सुधार को ऑप्शन भी दिया जाएगा. हर क्वेश्चन के चारों सर्कल के आगे खाली जगह दी जाएगी. 

सीबीएसई के मुताबिक टर्म-1 परीक्षा के के बाद, स्कोर के रूप में नतीजे घोषित किए जाएंगे. किसी भी छात्र को पहले टर्म के बाद पास, कंपार्टमेंट और रिपीट कैटेगरी में नहीं रखा जाएगा. अंतिम परिणाम पहले और दूसरे टर्म की परीक्षाओं के बाद घोषित किए जाएंगे. साथ ही दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल, 2022 में आयोजित की जाएगी और यह देश में कोविड की स्थिति पर निर्भर करेगा.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news