अगर आप कुरियर (Courier) से आया हुआ कोई बॉक्स खोलें और उसके अंदर आपको कुछ ऐसी चीज दिखाई दे जाए, जिसे देखकर आप कांपकर रह जाएं तो क्या हो. नागपुर में एक परिवार के साथ कुछ ऐसी ही घटना हो गई.
Trending Photos
नागपुर: अगर आप कुरियर (Courier) से आया हुआ कोई बॉक्स खोलें और भीतर से फुंफकारता हुआ कोबरा सांप निकले तो आपके डर के मारे होश उड़ जाएंगे. कुछ ऐसा ही हाल नागपुर (Nagpur) के ज्ञानेश्वर नगर में रहने वाले सुनील लखेटे के साथ हुआ.
दरअसल एक नामचीन कुरियर (Courier) कंपनी के जरिए सुनील के घर बैंगलुरु (Bangalore) से आठ बॉक्स डिलीवर किए गए थे. इन बॉक्स में सुनील लखेटे की बैंगलुरु की कंपनी में काम करने वाली उनकी बेटी का सामान था. दरअसल बेटी कई दिनों से नागपुर (Nagpur) से ही वर्क फ्रॉम होम कर रही थी. इसलिए बैंगलुरु का उसका घर खाली करवाकर एक परिचित के जरिए कुरियर कंपनी से सामान भिजवाया गया था.
सुनील के घर आठ बॉक्स में भरकर सामान पहुंचा. इसके बाद एक एक करके जब चौथे बॉक्स को खोला गया तो सांप (Cobra) के फुंफकारने की आवाज सुनकर वो डर गए. कुछ देर बाद उसमें से कोबरा सांप निकला, जो घर के पास के नाले में चला गया. उन्होने सांप को तलाशने के लिए सर्पमित्र को भी बुलाया लेकिन वो नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- जेल में रहकर 200 करोड़ की वसूली, पकड़े जाने से बचने के लिए कर रखे थे ये खास इंतजाम
दरअसल जिस बाक्स में से सांप (Cobra) निकला था, उसमें छेद थे. ऐसे में माना जा रहा है कि या तो सांप बैंगलुरू (Bangalore) में पैकिंग के बाद बॉक्स में घुसा या फिर जब नागपुर (Nagpur) में कुरियर कंपनी के गोदाम में बाक्स पड़ा था तब घुस गया. बहरहाल सांप कैसे घुसा यह तो नहीं पता लेकिन सुनील लखेटे ने सोचा नहीं था कि कुरियर (Courier) से आए बॉक्स में कोबरा भी हो सकता है. बाक्स में सांप निकलने की वजह से परिवार के लोग डर के मारे कांप गए थे.
LIVE TV