कॉमेडियन देवराज पटेल का सड़क हादसे में निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
Advertisement
trendingNow11755293

कॉमेडियन देवराज पटेल का सड़क हादसे में निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

Devraj Patel  News: कॉमेडियन, एक्टर और यूट्यूबर देवराज पटेल की सोमवार (26 जून) को छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह रायपुर में एक कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे.

कॉमेडियन देवराज पटेल का सड़क हादसे में निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

Devraj Patel  News: कॉमेडियन, एक्टर और यूट्यूबर देवराज पटेल की सोमवार (26 जून) को छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह रायपुर में एक कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर देवराज का एक पुराना वीडियो साझा किया और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

सीएम बघेल ने ट्वीट किया, "दिल से बुरा लगता है' से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमें छोड़कर चले गए. इतनी कम उम्र में अद्भुत प्रतिभा का खो जाना बेहद दुखद है. भगवान उन्हें शक्ति दे." परिवार और प्रियजनों को यह दुख सहना होगा. ओम शांति.''

देवराज को वायरल रील्स में उनके 'दिल से बुरा लगता है' डायलॉग के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था. यूट्यूब पर उनके 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. देवराज ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले सोमवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी. लेकिन मैं क्यूट हूं ना दोस्तों?" उन्होंने कैप्शन में पूछा था.

यहां देखें उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट:

2021 में देवराज ने भुवन बाम की वेब सीरीज ढिंढोरा में एक छात्र की भूमिका निभाई थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news