Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) पर निशाना साधा है. कपिल सिब्बल ने मोहन भागवत को उनका फरवरी, 2018 में दिया गया बयान याद दिलाया. उनसे बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा.
कपिल सिब्बल ने कहा कि पूंछ में भारतीय सेना (Indian Army) के 9 जवान शहीद हो गए हैं. मोहन भागवत ने कहा था कि आरएसएस 3 दिन के अंदर बॉर्डर पर लड़ाई करने के लिए तैयारी कर सकती है. मोहन भागवत अब कहां हैं?
ये भी पढ़ें- 'बनूंगी देश की पहली टॉपलेस प्रधानमंत्री', लड़की के इस बयान से मचा बवाल
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ रहा है. पूंछ में अब तक भारतीय सेना के 9 जवान शहीद हो चुके हैं. मोहन भागवत ने फरवरी 2018 में एक बयान दिया था. सेना को महीनों लगेंगे लेकिन आरएसएस 3 दिन में बॉर्डर पर लड़ाई के लिए तैयारी कर सकती है. समय आ गया है कि मोहन भागवत ने जो कहा था वो करके दिखाएं.'
J&K
Militancy on the rise
9 Army personnel lost so far in Poonch Distt.Remember Mohan Bhagwat ji said in Feb. 2018 :
Army takes months, RSS can prepare a force within 3 days to fight on border
Time has come to honour your words Bhagwat ji !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 17, 2021
गौरतलब है कि इस वक्त कश्मीर में टारगेट किलिंग की जा रही है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का खूनी खेल जारी है. भारतीय सेना की कार्रवाई से आतंकवादी इतना बौखला गए हैं कि गैर कश्मीरियों, आम नागरिकों और खास कर हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: जिस हाथ से दलित ने छुआ 'सर्बलोह ग्रंथ', निहंगों ने उसे काट डाला
जान लें कि शनिवार को आतंकियों ने एक बार फिर दो अलग-अलग जगहों पर आम नागरिकों को गोलियों से भून दिया. इन लोगों की गलती बस इतनी थी कि ये पाकिस्तान या आतंकियों का सपोर्ट नहीं करते थे.
LIVE TV