कांग्रेस MLA ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, इन नोटों से हटा दें महात्मा गांधी की तस्वीर
Advertisement
trendingNow11002435

कांग्रेस MLA ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, इन नोटों से हटा दें महात्मा गांधी की तस्वीर

राजस्थान के कांग्रेस एमएलए ने अजीबोगरीब तर्क देते हुए 500 और 2000 के नोटों से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर हटाने की मांग की है. उन्होंने इस बाबत पीएम मोदी (PM Modi) को एक चिट्टी लिखी है.

फाइल फोटो.

कोटा: कांग्रेस के एक विधायक (Congress MLA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर 500 और 2,000 रुपये के नोटों से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीरें हटाने की मांग की है. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया है कि इन नोटों का उपयोग भ्रष्टाचार में हो रहा है.

  1. कांग्रेस विधायक ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी 
  2. 500-2000 के नोटों से गंधी की तस्वीर हटाने की मांग
  3. कहा- इनका उपयोग भ्रष्टाचार के लिए हो रहा है 

उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा

राजस्थान में भ्रष्टाचार के मामलों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ दल के विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने कहा कि जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर, 2020 तक भ्रष्टाचार के 616 मामले दर्ज किए गए, इसके अनुसार रोजाना औसतन दो मामले दर्ज किए गए. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के 152वें जन्मदिवस पर दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) को लिखे पत्र में उन्होंने नोटों पर छपी महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाने का अनुरोध किया है.

सिर्फ इन नोटों पर हो महात्मा गांधी की तस्वीर

सांगोड से विधायक ने कहा कि महात्मा गांधी की तस्वीर को सिर्फ पांच, 10, 20, 50, 100 और 200 रुपये के नोटों पर रहने देना चाहिए क्योंकि उनका उपयोग बड़े पैमाने पर गरीब लोग करते हैं और महात्मा गांधी ने अपने पूरे जीवन काल में सिर्फ वंचितों के लिए काम किया है. कुंदनपुर ने पत्र में कहा है, ‘मेरी सलाह है कि 500 और 2,000 रुपये के नोटों पर सिर्फ महात्मा गांधी के चश्मों की तस्वीर रखी जा सकती है. इसकी जगह अशोक चक्र का भी उपयोग किया जा सकता है.’

यह भी पढ़ें; इस राज्य में वीकेंड पर मंदिर जाने पर लगी रोक, BJP ने जताया विरोध

'इन नोटों का इस्तेमाल बार में भी होता है'

कांग्रेस विधायक (Congress MLA) ने कहा कि पिछले साढ़े सात दशकों में भ्रष्टाचार पूरे देश में फैल गया है. उन्होंने कहा, ‘महात्मा गांधी सत्य के प्रतीक हैं और गांधी की तस्वीर 500 और 2,000 रुपये के नोटों पर छपी हुई है जिनका सामान्य तौर पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी में उपयोग होता है.’ उन्होंने कहा कि ज्यादा कीमत वाले नोटों का इस्तेमाल बार में भी होता है जिससे गांधी का अपमान हो रहा है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news