कोरोना का कहर देख भावुक हुए 25 करोड़ दान देने वाले अक्षय, कहा- मां-बाप को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते
Advertisement
trendingNow1660378

कोरोना का कहर देख भावुक हुए 25 करोड़ दान देने वाले अक्षय, कहा- मां-बाप को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते

कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कहर से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ना सिर्फ 21 दिन का लॉकडाउन किया है बल्कि देश के लोगों से अपील भी की है कि वो इस मुश्किल वक्त में आर्थिक मदद के लिए आगे आएं.

 

अक्षय कुमार की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कहर से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ना सिर्फ 21 दिन का लॉकडाउन किया है बल्कि देश के लोगों से अपील भी की है कि वो इस मुश्किल वक्त में आर्थिक मदद के लिए आगे आएं. प्रधानमंत्री की अपील के तुरंत बाद ही बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) में 25 करोड़ के योगदान का ऐलान किया. हालांकि ये योगदान अक्षय की तरफ से नहीं, बल्कि उनकी मां की तरफ से है.

  1. कोरोना के खिलाफ अक्षय कुमार ने किया जंग का ऐलान
  2. अक्षय कुमार की मां ने दी 25 करोड़ की आर्थिक मदद
  3. भारत मां को बचाने आईं अक्षय कुमार की मां

अक्षय कुमार की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है. ZEE NEWS  से बात करते हुए अक्षय ने बताया कि जब भी वो मदद के मकसद से कोई कदम उठाते हैं तो उन्हें इसके बारे में बात करना ठीक नहीं लगता. उनके लिए भावनाएं जाहिर करना मुश्किल हो जाता है. 

ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ भारत सरकार ने अब तक क्या फैसले लिए, यहां जानिए पूरी टाइम-लाइन 

अक्षय का कहना है, "पहली बात तो ये है कि मैं कौन होता हूं चैरिटी या डोनेट करने वाला. दूसरी बात कि हम अपने देश को भारत मां कहते हैं. ये मेरी मां की तरफ से भारत मां के लिए है. यहां मेरे लिए अपनी मां का जिक्र करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि पूरी दुनिया में एक डर है कि कोरोना के वक्त बुजुर्ग लोगों को नजरअंदाज किया जाएगा या अकेला छोड़ दिया जाएगा. हम ये सोच भी कैसे सकते हैं, मेरी मां की जान बहुत कीमती है. आपके मां-बाप की जान बहुत कीमती है. हम कोई भी हों, एक-एक जिंदगी बचाना इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी है. मैंने सिर्फ इसकी तरफ अपना एक छोटा सा फर्ज अदा किया है."

LIVE TV

Trending news