Yellow Alert in Delhi: कोरोना (Oorona) और ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हालात को देखते हुए शहर में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना (Oorona) और ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू कर दिया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने GRAP के तहत शहर में येलो अलर्ट लागू करने की घोषणा की हैं. इसके तहत सड़कों पर लोगों की भीड़ को कम करने के लिए तरह पाबंदियां लगा दी गई हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में पिछले दो दिनों से कोरोना की संक्रमण दर 0.5% से ज्यादा रही है. शहर में रविवार को कोरोना के 290 और सोमवार को 331 मामले सामने आए. ऐसे में हालात को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट लगाया गया है.
उन्होंने कहा, 'हमें जिम्मेदार बनना है, डरना नहीं है. बार-बार लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क पहनें और लापरवाही न करें. फिर भी बाजारों में भीड़ और लापरवाही देखने को मिल रही है. इससे यह महामारी फिर से वापसी कर सकती है. ये पाबंदियां आपकी सेहत के लिए लगाई जा रही है क्योंकि हमें आपकी चिंता है.'
- दिल्ली सरकार के ऑफिसों में ए ग्रेड ऑफिसर्स के 100 फीसदी स्टाफ को आना होगा, बाकी 50 फीसदी स्टाफ बुलाए जाएंगे.
- प्राइवेट ऑफिसों में 50 फीसदी स्टाफ आएगा. दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगी.
- ऑड-ईवन बेस पर मॉल सुबह 10 से रात आठ बजे तक खुलेंगे.
- हर जोन में 50 प्रतिशत वेंडर के साथ एक वीकली मार्केट ही चलेगी. रेस्टोरेंट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे.
- पब्लिक पार्क खुलेंगे. होटल खुलेंगे. बार्बर शॉप खुलेंगी.
- सिनेमाघर, थिएटर, बैंक्विट हॉल, जिम, एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे.
- दिल्ली मेट्रो और बसों में सिटिंग कैपिसिटी के हिसाब से 50 फीसदी लोग सफर करेंगे, लेकिन स्टैंडिंग की इजाजत नहीं होगी.
- नाइट कर्फ्यू रात दस से सुबह 5 तक रहेगा.
- स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे.
- ऑटो, ई-रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी-कैब, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा में दो सवारी, मैक्सी कैब में 5 सवारी, आरटीवी में 11 सवारी बैठेंगी.
- कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज जारी रहेंगी.
बताते चलें कि दिल्ली सरकार ने देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के बाद, जुलाई 2021 में ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’(GRAP) को पास किया था.
इस GRAP के तहत बताया गया था कि दिल्ली में लॉकडाउन कब लगेगा, क्या बन्द रहेगा और क्या खुलेगा. GRAP के तहत 4 लेवल पर अलर्ट तैयार किए गए थे.
इसके तहत संक्रमण दर 1 प्रतिशत से अधिक होने पर लेवल-2 यानी अंबर (Amber) अलर्ट, 2 प्रतिशत से अधिक होने पर लेवल-3 यानी ऑरेंज अलर्ट और 5 प्रतिशत से अधिक होने पर लेवल-4 यानी रेड अलर्ट जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर हुए 653, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा केस
लेवल-1 (येलो) तब जारी किया जाता है, जब लगातार दो दिनों तक सकारात्मकता दर 0.5 प्रतिशत को पार करती है. एक सप्ताह में 1500 नए मामले दर्ज होते हैं और 500 रोगियों को ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता होती है.
LIVE TV