पिछले चौबीस घंटों में सबसे ज्यादा 20,903 नए मामले सामने आने के साथ कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़ कर 6,25,544 हो गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से 379 लोगों की मौत दर्ज की गई, जो बुधवार को हुई मौत के आंकड़े से कम है. वहीं जून में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब चार लाख मामले सामने आने से ये अब तक सबसे भयावह महीना रहा, जिसके कारण कुछ राज्यों को अलग-अलग पाबंदियों के साथ लॉकडाउन का भी सहारा लेना पड़ा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक COVID-19 से अब तक कुल 18,213 मौतें हुई हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में सबसे ज्यादा 20,903 नए मामले सामने आने के साथ कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़ कर 6,25,544 हो गया है. वहीं इस रोग से उबरने की दर क्रमिक रूप से बेहतर हो रही है और यह करीब 60.72 प्रतिशत के नजदीक पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक यह लगातार छठा दिन है जब COVID-19 के मामलों में 18,000 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- Big Breaking: 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन
आंकड़ों के मुताबिक 2 लाख 27 हजार 439 कोरोना मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 3,79,892 लोग इस रोग से उबर चुके हैं.
ये वीडियो भी देखें-