नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 49391 पहुंच गई है. वहीं 14183 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना की वजह से देश में अब तक 1694 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना ने देश में अपना कहर बरपाया है. 


बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना का रिकवरी रेट 28.71 है. 


ये भी पढ़ें- अब फ्लाइट में यात्रा के लिए रखना पड़ सकता है ये अहम सर्टिफिकेट! इसके बिना NO ENTRY


वहीं महाराष्ट्र के मालेगांव में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या ने प्रशासन के माथे पर पसीना ला दिया है. पिछले 24 घंटे के दौरान मालेगांव में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मामले के सामने आए हैं. अकेले मालेगांव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 384 हो गई है.


नासिक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 470 हो गई है. वहीं पूरे नासिक जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 83 नए मामले सामने आए हैं.


बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. यहां 15,525 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं जबकि 617 लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी देखें-