Trending Photos
Coronavirus Cases In Delhi: दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं, जिससे दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ गई है. इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का बयान सामने आया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें कोविड-19 के साथ जीना सीखना होगा क्योंकि यह कुछ मात्रा में रहेगा ही. अगर यह और बढ़ता है तो हम कड़े कदम उठाएंगे. फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. केस बढ़ रहे हैं, इसलिए हमारी 20 अप्रैल को एक्सपर्ट्स और डीडीएमए के साथ बैठक है.
We have to learn to live with #COVID19 as it will stay in some capacity; we will take strict action if it increases more. For now, there's no need to panic. The counts are incoming, so we have a meeting with experts & DDMA on April 20: Delhi Deputy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/rXXhhaDeh0
— ANI (@ANI) April 19, 2022
बता दें कि सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 501 नए मामले सामने आए थे. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.72 हो गया. हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई.
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन यह चिंताजनक स्थिति नहीं है क्योंकि अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर कम है.
ये भी पढ़ें- Auto/taxi strike: खत्म हुई ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल, साथ में दी ये चेतावनी
उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है. चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी है, भले ही ऐसा नहीं करने पर लगने वाला जुर्माना वापस ले लिया गया हो. बुधवार को डीडीएमए की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने पर विचार किए जाने की उम्मीद है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन हमने 100 प्रतिशत टीकाकरण किया है और बड़ी संख्या में लोग पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा, अस्पताल में संक्रमितों के भर्ती होने की दर कम है. इसलिए, यह चिंताजनक स्थिति नहीं है. हम इस पर नजर रखे हुए हैं.
LIVE TV