Coronavirus Update Today: एक दिन में मिले 96,982 नए मामले, 446 मरीजों की मौत
Advertisement
trendingNow1879233

Coronavirus Update Today: एक दिन में मिले 96,982 नए मामले, 446 मरीजों की मौत

Coronavirus Update Today: कोरोना वायरस केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कुल मामलों का आंकड़ा 1,26,86,049 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 446 लोगों की मौत हो चुकी है. 

फाइल फोटो साभार: Reuters

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में Covid- 19 के 96,982 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,26,86,049 हो गई है. 446 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,547 तक पहुंच गई है. देश में 7,88,223 कोरोना के एक्टिव केस हैं. अब तक 1,17,32,279 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में कुल 8,31,10,926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगाई जा चुकी है. 

सोमवार को आए रिकॉर्ड मामले

इससे पहले भारत में सोमवार को अभी तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही इलाज करा रहे मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है. देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 इलाज करा रहे मरीज थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था.

ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट 
आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,17,32,279, लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.48 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है.

इन राज्यों की हालत चिंताजनक

इस बीच महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब में रोज तेजी से मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके चलते केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब के 50 जिलों में 50 हाई-लेवल मल्टी-डिसिप्लिनरी पब्लिक हेल्थ टीमें भेजी हैं. इन जिलों में मामले बड़ी संख्या में दर्ज हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Corona Outbreak: महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी आज से Night Curfew, कोरोना के कहर ने बढ़ाई चिंता

कोरोना टेस्ट तेज

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबित 25 अप्रैल तक 25,02,31,269 कोरोना टेस्ट (Corona Test) किए जा चुके थे, इसमें से 12,11,612 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया था. वहीं 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक देश में 8.31 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news