फिर बढ़ा Corona का कहर, 24 घंटे में मिले 47 हजार से ज्यादा नए केस, तीसरी लहर की आहट
Advertisement
trendingNow1977599

फिर बढ़ा Corona का कहर, 24 घंटे में मिले 47 हजार से ज्यादा नए केस, तीसरी लहर की आहट

Coronavirus India News Updates: आशंका जताई जा रही है कि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे कोविड-19 की तीसरी लहर देश में जल्द आ सकती है.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं 509 लोगों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47,092 नए केस मिले हैं. हालांकि इस दौरान 35,181 लोग रिकवर भी हुए हैं.

  1. बीते 24 घंटे में कोरोना से 509 लोगों की मौत
  2. इस दौरान 35,181 संक्रमित हुए रिकवर
  3. देश में टीकाकरण अभियान जारी

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

बता दें कि बीते बुधवार को भारत में कोविड-19 के 41,965 नए मामले मिले थे और 460 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई थी. वहीं 33,964 संक्रमित ठीक हुए थे. इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 32,803 नए केस रजिस्टर हुए थे. जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है.

VIDEO

ये भी पढ़ें- आतंकियों का निशाना बना 12वीं शताब्दी का शिवलिंग, जानिए बुमजुवा गुफा की कहानी

कोविड के खिलाफ भारत की जंग

जान लें कि देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है. बीते 24 घंटे में 81 लाख 09 हजार 244 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. भारत में अबतक 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार 334 लोगों को टीका लग चुका है.

fallback

बढ़ गया कोरोना का पॉजिटिविटी रेट

देश में इस वक्त कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.62 फीसदी है, जो बीते 69 दिनों से 3 प्रतिशत के नीचे बना हुआ है. इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.80 फीसदी तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- खौफनाक! हैवान ने किए मासूम के छोटे-छोटे टुकड़े, देखने वाले हर शख्स के निकले आंसू

बता दें कि देश में अभी कोरोना के 3 लाख 89 हजार 583 एक्टिव केस हैं. वहीं देश में अबतक 4 लाख 39 हजार 529 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news