West Bengal में कोरोना Lockdown बढ़ा, मॉर्निंग वॉक से लेकर मार्केट के लिए बने नियम
Advertisement
trendingNow1920329

West Bengal में कोरोना Lockdown बढ़ा, मॉर्निंग वॉक से लेकर मार्केट के लिए बने नियम

West Bengal Lockdown Update: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार ने COVID-19 की स्थिति को देखते हुए प्रतिबंधों को 1 जुलाई तक बढ़ा दिया है. सरकार की तरफ से नए निर्देश जारी किए गए हैं.

फाइल फोटो.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार ने सोमवार (14 जून) को राज्य में COVID-19 की स्थिति को देखते हुए प्रतिबंधों को 1 जुलाई तक बढ़ा दिया है. हालांकि, कुछ इस बार कुछ छूट भी दी जाएगी. नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 25 प्रतिशत क्षमता वाले सभी सरकारी कार्यालय 16 जून से खुलेंगे. HOD ड्यूटी रोस्टर तैयार करेंगे.

ये हैं नए निर्देश

यात्रा के लिए ई पास (E-Pass) की आवश्यकता होगी. मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक खुल सकते हैं. हालांकि, केवल उन्हीं लोगों को पार्कों के अंदर प्रवेश की परमीशन दी जाएगी जिन्होंने COVID-19 का टीका लिया है. सभी बाजार सुबह 7:00 से 11:00 के बीच खुले रहेंगे. अन्य खुदरा दुकानें 11:00-6:00 बजे के बीच खुली रहेंगी.

रेस्टोरेंट और बार खुलेंगे

50 प्रतिशत क्षमता के साथ 12-8 बजे के बीच रेस्टोरेंट और बार खुलेंगे. सभी स्कूल, कोचिंग, एकेडमी अगली सूचना तक बंद रहेंगे. सभी इंट्रा-स्टेट बसें अगली सूचना तक बंद रहेंगी. प्राइवेट वाहन/कैब केवल इमरजेंसी या आवश्यक सेवाओं के लिए काम कर सकते हैं. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक व्यक्तिगत आवाजाही की परिमीशन होगी.

यह भी पढ़ें: कोरोना के कहर के बीच 'विचित्र' वायरस की एंट्री, घर पर बैठे-बैठे ही कर रहा संक्रमित?

विधान सभा चुनाव के बाद सुधरे हालात

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि विधान सभा चुनावों के दौरान पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 6 प्रतिशत तक आ गई है. मॉल को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 30% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है. बिना दर्शकों के खिलाड़ियों को स्टेडियम में खेल की अनुमति होगी. जिम, ब्यूटी पार्लर, सैलून और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news