भारत में 75 लाख के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 1.14 लाख लोग गवां चुके हैं जान
Advertisement
trendingNow1768882

भारत में 75 लाख के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 1.14 लाख लोग गवां चुके हैं जान

भारत में कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,722 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना का आंकड़ा 75,50,273 पर पहुंच गया.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona) के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,722 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना का आंकड़ा 75,50,273 पर पहुंच गया. हालांकि कोरोना पर बनी सरकार की समिति ने कहा है कि कोरोना का बुरा वक्त बीत चुका है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही तस्वीर सामने रख रहे हैं.

  1. कोरोना के 55,722 ने मामले आए सामने
  2. रिकवरी रेट बढ़कर 88.26% पहुंचा
  3. 1.14 लाख से ज्यादा पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

आठ लाख से नीचे एक्टिव केसों का मामला
देश में इस समय 7.72 लाख कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 66,399 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटों में 579 मरीजों की मौत भी हुई है.

रिकवरी रेट बढ़ा
देश में कोरोना के चलते अबतक 1,14,610 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि रिकवरी रेट बढ़ा है. रिकवरी रेट बढ़कर 88.26% प्रतिशत पहुंच गया है, जबकि मृत्युदर 1.52% पर है. इस बीच अब तक 66,63,608 ठीक भी हो चुके हैं.

सरकार की समिति ने किया संख्या को लेकर दावा
कोरोना पर सरकार की समिति ने दावा किया है कि भारत में एक करोड़ 6 लाख से ज्यादा केस नहीं होंगे. मौजूदा समय में संक्रमित की संख्या के मामले में हालत दूसरे नंबर पर है.  इस समय देश में कोरोना संक्रमण के मामले 75 लाख को पार कर चुके हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news