Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) में संक्रमण की रफ्तार पर ब्रैक लगा है और पिछले कई दिनों से लगातार नए मामलों में कमी आई है. इसके साथ ही आज कोविड-19 (Covid-19) से होने वाली मौत की संख्या भी कम हुई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.95 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3498 लोगों की मौत हुई है.
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी लगातार जारी है और 40 दिनों बाद देशभर में 2 लाख से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 95 हजार 185 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 15 अप्रैल को पहली देशभर में कोविड-19 (Covid-19 New Cases) के केस 2 लाख से ज्यादा दर्ज किए गए थे.
कोविड-19 के नए मामलों में कमी के साथ ही महामारी से होने वाली मौत (Coronavirus Death) के आंकड़ो में भी भारी कमी आई है और पिछले 24 घंटे में 3498 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले 24 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 4454 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.
भारत में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus in India) 2 करोड़ 69 लाख 47 हजार 496 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि महामारी की वजह से 3 लाख 7 हजार 249 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.26 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 40 लाख 47 हजार 760 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में भी गिरावट आई है और देशभर में 25 लाख 92 हजार 487 लोगों का इलाज चल रहा है.
लाइव टीवी