कोरोना: देश में मरीजों का आंकड़ा 15 लाख के पार, अब तक 34193 की मौत
Advertisement
trendingNow1719791

कोरोना: देश में मरीजों का आंकड़ा 15 लाख के पार, अब तक 34193 की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15 लाख के पार हो गया है. अब तक इस महामारी से 34193 लोगों की मौत हो चुकी है. 

कोरोना: देश में मरीजों का आंकड़ा 15 लाख के पार, अब तक 34193 की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15 लाख के पार हो गया है. अब तक इस महामारी से 34193 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 48513 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15, 31, 669 हो गई है. बीते 24 घंटे में 768 लोगों की मौत हुई है. अब तक 988029 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में  5,09,447, मरीजों का इलाज जारी है. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट में सुधार जारी है और यह 64.50% हो गया है. पॉजिटिविटी रेट 11.86% है. 

दिल्ली में लगातार सुधार जारी
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,056 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.32 लाख से अधिक पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3,881 हो गई है. एलएनजेपी अस्पताल में सोमवार को इस बीमारी के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. ऐसा पिछले कुछ महीनों में पहली बार हुआ है कि संक्रमण के कारण किसी मरीज की जान नहीं गई. दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 88.83 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण की पुष्टि की दर 5.69 प्रतिशत है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्विटर पर घोषणा की, "कल हमारे सबसे बड़े कोविड अस्पताल एलएनजेपी में कोई मौत नहीं हुई." 

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 277 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 277 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 8257 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज कुल 277 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.  इनमें रायपुर जिले से 138, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर और बस्तर से 18-18, नारायणपुर से 11, रायगढ़ और बलौदाबाजार से आठ-आठ, सरगुजा और गरियाबंद से छह-छह, कबीरधाम से पांच, कोरबा और मुंगेली से चार-चार, बलरामपुर, जशपुर और दन्तेवाड़ा से तीन-तीन, कांकेर से दो तथा जांजगीर-चांपा से एक मरीज शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि आज जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उनमें दुर्ग जिले से सीमा सुरक्षा बल के 15 जवान भी शामिल हैं. 

प. बंगाल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,449 हुई
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 38 और मरीजों की मौत होने से मंगलवार को मृतक संख्या बढ़कर 1,449 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि कोविड-19 के 2,134 नये मामले सामने आने से इसके कुल मामले बढ़कर 62,964 हो गए. राज्य में अभी 19,493 मरीजों का इलाज चल रहा हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 2,105 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. सूत्रों ने बताया कि राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या अब 42,022 है. उन्होंने बताया कि सोमवार से राज्य में 17,021 नमूनों की जांच की गई है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news