नई दिल्लीः सीजीओ कांप्लेक्स में बुधवार सुबह पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की पांचवी मंजिल पर लगी भयावह आग में एक सीआईएसएफ अधिकारी की मौत हो गई व महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेंज आग में जलकर खाक हो गए. दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के अधिकारियों ने कहा कि सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण मंत्रालय के कई कमरों को नुकसान पहुंचा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के उप निरीक्षक एम.पी.गोडरा अग्निशमक कर्मियों को बेहोशी हालत में मिले. गोडरा पांचवी मंजिल पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे. अग्निशमन कर्मी सुबह करीब 8.34 बजे अलर्ट मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे. इसके चंद मिनट बाद इमारत से धुआं व आग की लपटें निकलती दिखाई दी. वायुसेना के पूर्व कर्मचारी गोडरा 2008 में सीआईएसएफ में शामिल हुए. गोडरा को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया. वह राजस्थान के चुरु के रहने वाले थे और उनके दो बेटे हैं.


डीएफएस के निदेशक विपिन केंटाल ने आईएएनएस से कहा कि दमकल की 25 गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगाई गई थी और आग को पूरी तरह से सुबह 10.05 बजे बुझा दिया गया.


अधिकारी ने कहा कि आग लगने के दौरान ऑफिस बंद था. अधिकारी ने कहा कि आग के सटीक कारण का पता लगाया जाना है, लेकिन इसके शार्ट सर्किट की वजह से लगने की संभावना है. इस इमारत से भारतीय वायु सेना की एक शाखा, पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय व वन मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के कई कार्यालय संचालित होते हैं. इस इमारत को पहले पर्यावरण भवन के रूप में जाना जाता था.