नई दिल्ली:  दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने जामिया हिंसा (Jamia violence) से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से सोमवार को मना कर दिया है. याचिका में जामिया हिंसा मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई थी. याचिक में दोषी पुलिसकर्मियों (police) के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच रविवार को हुई हिंसक झड़प में कई छात्र और पुलिसकर्मी भी घायल हुई थे.  दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिए गए सभी छात्रों को बरी कर दिया है. 


वहीं दिल्ली मेट्रो के उन स्टेशनों के गेट खोल दिए गए हैं जिनको कल शाम बंद कर दिया गया था. दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले में ओखला, जामिया, न्यू फ्रैंड्स कालोनी, मदनपुर खादर क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का फैसला कल शाम दिल्ली सरकार ने लिया था. मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी.