नई दिल्ली: दिल्ली में राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर में बने देश के सबसे बड़े कोरोना (Coronavirus) सेंटर में 10 हजार बेड की व्यवस्था की गई है. सरदार पटेल कोविड सेंटर में 10 हजार मरीजों के इलाज की व्यवस्था करना कोई आसान काम नहीं था. हालांकि एक खास तकनीक से चंद मिनटों में ही बेड तैयार कर लिए जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेट डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़े फिजिक्स के कुछ बेसिक नियमों के जरिए एक बेहद आसान और कम खर्चीली तकनीक से मरीजों के लिए बेहद कम समय में हजारों बेड तैयार कर लिए गए और अब दो-तीन दिन में यहां मरीजों का आना भी शुरू हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: गलवान हिंसा के शहीदों के नाम पर होंगे देश के इस सबसे बड़े कोरोना सेंटर के वार्ड्स


गत्ते से बनाए गए बेड


कोविड केयर सेंटर में इन बेडों को गत्तों से तैयार किया जा रहा है. ये गत्ते भिवाड़ी से आते हैं और इनकी एसेंबलिंग कोविड केयर सेंटर में की जाती है. बेडों को बनाने वाले नवीन शर्मा बताते है इसे बनाना बेहद आसान है कि बेड केवल 2-4 मिनट में तैयार हो जाता है और लकड़ी की तुलना में 50 फीसदी लागत भी कम आती है.


खास बात यह है कि यह गत्ते का बना बेड 300 किलो तक का वजन झेल सकता है. फिलहाल कोविड केयर सेंटर में अब तक 6500 बेड बनकर तैयार हो चुके हैं और 10000 बेड एक दो दिन में बनकर तैयार हो जाएंगे.