Cyber Crime in india: आपमें से ज्यादातर लोगों ने Netflix की वेबसीरीज जामताड़ा देखी होगी, ये एक सच्ची कहानी पर आधारित है. जो झारखंड के जामताड़ा जिले की है जहां के बच्चें जिसने साइबर क्राइम के जरिए पूरे देश में जामताड़ा को बदनाम कर दिया, या कह लिजिए एक तरह से फेमस कर दिया, जामताड़ा के बच्चों ने लाखों लोगों को मोबाइल के जरिए करोड़ों का चुना लगाया, उसमें कई बड़े अफसर तो कई नेताओं को भी अपने पैसे से हाथ धोना पड़ा. उन तमाम लोगों में हो सकता है कि आपका भी नाम शामिल हो इस वेबसीरीज को रीलीज हुए 3 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन देश में अब भी साइबर क्राइम को रोकने के लिए कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है.आखिर सरकार क्यों Cyber Crime पर रोक नहीं लगा पा रही है सरकार देखें इस रिपोर्ट में.