Zee Jaankari: दशहरे पर दिल्ली के इन रास्तों का इस्तेमाल करने से बचें
Advertisement
trendingNow1582555

Zee Jaankari: दशहरे पर दिल्ली के इन रास्तों का इस्तेमाल करने से बचें

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की ये वो वाहनों को सड़कों पर जहां-तहां खड़ा न करें और बस मेट्रो आदि सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें.

Zee Jaankari: दशहरे पर दिल्ली के इन रास्तों का इस्तेमाल करने से बचें

नई दिल्लीः विजयादशमी (VijayaDashami) के मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व पीएम मनमोहन सिंह लाल किले पर आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. इस दौरान शाम 5 बजे राजधानी के कुछ रास्तों को बंद किया जाएगा. लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए ट्रैफ़िक पुलिस ने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को घर से जल्दी निकलने की सलाह दी है.

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की ये वो वाहनों को सड़कों पर जहां-तहां खड़ा न करें और बस मेट्रो आदि सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें.

यह भी पढ़ेंः Zee Jaankari: क्या आप इस बार ग्रीन पटाखों के साथ दीवाली मनाएंगे?

इन रास्तों से बचें
दोपहर 1 से 5 बजे तक मंदिर मार्ग बहादुरशाह ज़फ़र मार्ग जवाहर लाल नेहरू मार्ग चितरंजन पार्क चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से मथुरा रोड मां आनंदमयी मार्ग टीटो मार्ग नेहरू प्लेस का प्रयोग करने से बचें. इन इलाकों में लगे पंडालों से दुर्गा मूर्ति यात्राएं निकाली जाएंगे. राजधानी दिल्ली में 129 कृत्रिम घाट प्रमुख विसर्जन के लिए इंतज़ाम किए गए हैं.

शाम 5 बजे के बाद इन रास्तों पर लोगों को परेशानी होगी लिहाज़ा इन रास्तों से बचें
ये ये रास्ते हैं नेताजी सुभाष मार्ग निशाद राजमार्ग दरियागंज रोड तुर्कमान गेट लाल क़िला अजमल ख़ां पार्क क़रोल बाग़, अशोक विहार सी ब्लॉक, ई ब्लॉक, शालीमार बाग़ बी ब्लॉक, पीतमपुरा, सुल्तानपुरी, जनकपुरी दशहरा ग्राउंड, द्वारका सेक्टर 10 B ब्लॉक, सफ़दरजंग एन्क्लेव, अंबेडकर नगर, तिगड़ी कॉलोनी, दिलशाद गार्डन, ज्योति नगर वेस्ट मैदान आदि पर ट्रैफ़िक का भारी दवाब हो सकता है. ट्रैफ़िक पुलिस ने शाम को इन मार्गों से बचने की सलाह दी है

Trending news