Delhi Metro Timings On Holi : होली पर मेट्रो से जाने का प्लान तो जान लीजिए कब से शुरू होगी सर्विस? DMRC ने बताया टाइम
Advertisement

Delhi Metro Timings On Holi : होली पर मेट्रो से जाने का प्लान तो जान लीजिए कब से शुरू होगी सर्विस? DMRC ने बताया टाइम

Delhi Metro: होली के दिन दिल्ली में मेट्रो और डीटीसी बस सर्विस आम दिनों की तरह उपबल्ध नहीं होंगी. मेट्रो और डीटीसी ने 25 मार्च के लिए विशेष टाइमिंग के बारे में जानकारी दी है. 

Delhi Metro Timings On Holi : होली पर मेट्रो से जाने का प्लान तो जान लीजिए कब से शुरू होगी सर्विस? DMRC ने बताया टाइम

Holi 2024: होली के त्योहार पर यदि आप किसी से मिलने के लिए मेट्रो से जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले कुछ बातों को जानना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. दरअसल 25 मार्च को दिल्ली मेट्रो सर्विस दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, 'होली के त्योहार के दिन, 25 मार्च (सोमवार) को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी.'

2.30 बजे के बाद सामान्य रूप से चलेगी मेट्रो
डीएमआरसी ने कहा, 'मेट्रो ट्रेन सर्विस 25 मार्च को टर्मिनल स्टेशनों से सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.'

डीटीसी बस सर्विस
मेट्रो की तरह ही डीटीसी बसें भी होली पर दोपहर दो बजे तक नहीं चलेंगी. डीटीसी ने कहा होली के त्योहार के मद्देनजर सभी सिटी बस सर्विस शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक निलंबित रहेंगी.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'इवनिंग शिफ्ट, में कुछ सलेक्टेड बस रूस पर सर्विस ट्रेफिक आवश्यकता के अनुसार ऑपरेट की जाएंगी. चूंकि इस दिन यातायात भार बहुत कम होगा, इसलिए दोपहर की सेवा में केवल 898 बसें संचालित की जाएंगी.'

Trending news