DMRC: डीएमआरसी का यह निर्णय तब आया है जब दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोगों को सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की तरफ आकर्षित करने के लिए दिल्ली सरकार का निर्देश आया है. इस निर्णय के बाद भीड़ कम होने की संभावना है.
Trending Photos
Delhi Metro: दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण विरोधी उपायों के मद्देनजर जीआरएपी-2 लागू है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो ने एक बड़ा फैसला लिया है. डीएमआरसी ने 25 अक्टूबर से दिल्ली में सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक 40 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के बारे में फैसला लिया है. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा मेट्रो से सफर कर सकें. उम्मीद है कि लोग निजी वाहन को छोड़कर सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करेंगे. ऐसे में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी.
दरअसल, दिल्ली मेट्रो प्रवक्ता के मुताबिक, 25 अक्टूबर से अतिरिक्त ट्रेन उतार दी जाएंगी. दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों के बीच सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इसकी योजना बनाई गई है. यह भी कहा गया है कि ग्रेप-2 चरण के तहत प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा अपनाए जा रहे विभिन्न उपायों के तहत, डीएमआरसी बुधवार से अपने नेटवर्क पर कार्यदिवसों (सोम-शुक्र) पर 40 अतिरिक्त ट्रेन ट्रिप चलाएगी.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने पिछले वर्ष वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देश पर मेट्रो के फेरे बढ़ाए थे. इसके बाद मेट्रो में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीएमआरसी ने खुद ही अपने फेरे बढ़ाए. इस तरह से पिछले एक वर्ष में मेट्रो के कुल 230 फेरे बढ़ गए हैं. वर्तमान में मेट्रो प्रतिदिन 4200 फेरे लगा रही है. फिलहाल सीएक्यूएम द्वारा इस बार दिए गए निर्देशों के मद्देनजर मेट्रो के फेरे बढ़ाए जाने का विकल्प तलाश किया जा रहा है.
बता दें कि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक 26 अक्टूबर तक मौसम में सुधार की संभावना कम है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने ग्रैप-2 जैसे सख्त प्रावधान लागू किया है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक राजधानी के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब स्थिति तक पहुंच गया है. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रैप-2 लागू कर दिया है.