आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज, कुछ इस तरह होगी धांसू एंडिंग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1201438

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज, कुछ इस तरह होगी धांसू एंडिंग

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का ट्रेलर रविवार को रिलीज कर दिया गया. इसमें आमिर खान के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) नजर आ रही हैं.

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज, कुछ इस तरह होगी धांसू एंडिंग

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का ट्रेलर रविवार को रिलीज कर दिया गया. इसमें आमिर खान के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) नजर आ रही हैं. ट्रेलर काफी मजेदार है और इसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

 

ट्रेलर में आमिर के किरदार के बचपन से लेकर जवानी तक के सफर को दिखाया गया है. वह कभी सिख लुक में तो कभी सेना के जवान के गेटअप में नजर आए. एक्ट्रेस मोना सिंह ने आमिर की मां का रोल निभाया है. 
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और करीना (Kareena Kapoor) के अलावा नागा चैतन्य, मोना सिंह जैसे सितारों ने काम किया है. यह फिल्म हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है.

फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर को देखकर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान भी दिखी और मन में भावनात्मक आंधी भी उठी. 

WATCH LIVE TV