Aditya L1 launch Live Updates: सूरज से 14.85 करोड़ किलोमीटर दूर रहकर Aditya-L1 करेगा अध्ययन, यहां देख सकते हैं लाइव लॉन्चिंग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1851621

Aditya L1 launch Live Updates: सूरज से 14.85 करोड़ किलोमीटर दूर रहकर Aditya-L1 करेगा अध्ययन, यहां देख सकते हैं लाइव लॉन्चिंग

Aditya L1 ISRO's first Solar Mission Live Updates: आदित्य-एल1 (Aditya L1) सूर्य का अध्ययन करने वाला मिशन है, जिसे आज ISRO लॉन्च करेगा. आदित्य-एल1 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करेगा, जो चांद की दूरी से करीब चार गुना ज्यादा है. 

Aditya L1 launch Live Updates: सूरज से 14.85 करोड़ किलोमीटर दूर रहकर Aditya-L1 करेगा अध्ययन, यहां देख सकते हैं लाइव लॉन्चिंग

Aditya L1 ISRO's first Solar Mission Live Updates: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद इतिहास रच दिया, भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला पहला देश बन गया. मिशन चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब ISRO द्वारा मिशन सूर्य लॉन्च कर रहा है. आज ISRO आदित्य-एल1 मिशन को लॉन्च करेगी, जो सूर्य का अध्ययन करेगा. 

आदित्य-एल1 क्या है?
आदित्य-एल1 (Aditya L1) सूर्य का अध्ययन करने वाला मिशन है, जिसे आज ISRO लॉन्च करेगा. आदित्य-एल1 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करेगा, जो चांद की दूरी से करीब चार गुना ज्यादा है. 

क्या सूरज पर जाएगा Aditya-L1 मिशन?
Aditya-L1 मिशन के लॉन्च की खबर सामने आने के बाद से कई लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या ये मिशन सूर्य पर जाएगा? अगर सूर्य पर जाएगा तो उसकी गर्मी को सहन कैसे करेगा? दरअसल Aditya-L1 मिशन  सूर्य पर नहीं जाएगा, पृथ्वी से सूर्य की दूरी 15 करोड़ किलोमीटर है. Aditya-L1 मिशन धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर L1 (लैरेंज प्वाइंट वन) पर जाएगा. यही रहकर वह सूर्य की स्टडी करेगा. 

ये भी पढ़ें- Weather Update: वीकेंड में भी गर्मी ढाएगी सितम, जानें आने वाले 05 दिनों तक कैसा रहेगा Delhi-NCR का मौसम

सूरज की सतह पर जाना संभव नहीं
सूरज की सतह के थोड़ा ऊपर का तापमान लगभग 5 हजार डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा है, वहीं केंद्र का तापमान 1.50 करोड़ डिग्री सेल्सियस तक रहता है, जिसकी वजह से किसी भी मिशन का वहां तक जाना संभव नहीं है. इसलिए Aditya-L1 मिशन धरती से 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर रहकर सूरज की अध्ययन करेगा.

कहां से लॉन्च होगा Aditya-L1 मिशन?
आदित्य-एल1 मिशन को श्रीहरिकोटा स्थित इसरो के पीएसएलवी रॉकेट द्वारा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च होगा. यह आज यानी 02 सितंबर को 11 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा.

यहां देख सकते हैं Live Launch
आदित्य-L1 की लाइव लॉन्चिंग सुबह 11 बजकर 20 मिनट से शुरू हो जाएगी. आप इसरो की वेबसाइट- isro.gov.in, facebook.com/ISRO, youtube.com/watch?v=_IcgGYZTXQw और डीडी नेशनल पर आदित्य-एल1 मिशन की लाइव लॉन्चिंग देख सकते हैं.