Import Duty: होली से पहले सरकार का बड़ा फैसला, साबुत तूर पर इम्पोर्ट ड्यूटी की खत्म
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1595513

Import Duty: होली से पहले सरकार का बड़ा फैसला, साबुत तूर पर इम्पोर्ट ड्यूटी की खत्म

Toor Dal Import Duty Removed: सरकार ने साबुत तूर (Toor Dal) पर इम्पोर्ट ड्यूटी खत्म कर दी है. पहले साबुत तूर पर  इम्पोर्ट ड्यूटी 11 फीसदी थी, जो अब शून्य कर दी गई है. 

Import Duty: होली से पहले सरकार का बड़ा फैसला,  साबुत तूर पर इम्पोर्ट ड्यूटी की खत्म

Toor Dal Import Duty Removed: महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार ने होली के पहले आम आदमी को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने साबुत तूर  (Toor Dal) पर इम्पोर्ट ड्यूटी खत्म कर दी है. इससे पहले साबुत तूर पर  इम्पोर्ट ड्यूटी 11 फीसदी थी, जो 4 मार्च से शून्य कर दी गई है. वित्त मंत्रालय की तरफ से इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. 

सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत लिया गया फैसला
केन्द्र सरकार ने ये फैसला सीमा शुल्क अधिनियम 1962  के तहत लिया है, जिसके बाद अब साबुत तूर  (Toor Dal) पर लगने वाली  इम्पोर्ट ड्यूटी को 11 फीसदी से कम करते हुए शून्य कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से आम आदमी को बढ़ती महंगाई के बीच थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Weather Update: दिल्लीवाले हो जाएं तैयार, मार्च में ही गर्मी करेगी हाल बेहाल

खाने के तेल में तेजी
शुक्रवार को इंदौर स्थानीय खाद्य तेल बाजार में  सोयाबीन रिफाइंड तेल और पाम तेल के दामों में 10 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखी गई. स्थानीय सियागंज किराना मार्केट में शुक्रवार को चीनी के दाम 3550 से 3600, खोपरा बूरा के दाम 1950 से 4200 रुपये प्रति 15 किलोग्राम, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 125, हल्दी (खड़ी) सांगली 155 से 158, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम रही. 

 

कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder Price) के भी बढ़े दाम
हाल ही में तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है. तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price) की कीमत में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये का इजाफा किया है. गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से आम आदमी को बड़ा झटका लगा है.    

 

 

Trending news