Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसी के साथ दिल्ली के दिन दयाल उपाध्याय मार्ग को आम आदमी की आवाजाही के लिए बंद किया गया है.
Trending Photos
Arvind Kejriwal Arrested: बीते गुरुवार की शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, आज दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है. दिल्ली के दिन दयाल उपाध्याय मार्ग को आम आदमी की आवाजाही के लिए बंद किया गया है. इसी रास्ते पर आम आदमी पार्टी कार्यालय और साथ ही साथ भाजपा मुख्यालय भी मौजूद है.
कल दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि आज मुख्यमंत्री केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने सभी लोग शामिल हो. इसको ध्यान में रखते हुए आज सुबह से ही दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर भारी सुरक्षा देखने को मिल रही है.
दिल्ली पुलिस के जवान यहां मौजूद हैं साथ ही साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान की भी मौजूदगी है. आज 10:00 बजे के करीब आम आदमी पार्टी की तरफ से यहां प्रदर्शन किया जाएगा. इसी के साथ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि "दिल्ली में कानून व्यवस्था को हाथ मे लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. दिल्ली पुलिस लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था खराब न करें." इतनी ही नहीं, ED दफ्तर के बाहर और आस-पास धारा 144 लगाई गई है.
आपको बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने 9वें समन पर पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था. इससे पहले केजरीवाल को 8 समन अलग-अलग महीने और डेट पर भेजे जा चुके हैं. 9 समन से पहले केजरीवाल ने हाईकोर्ट का रुख किया था और उन्होंने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की थी.
मगर कोर्ट से CM केजरीवाल को कोई राहत नहीं मिली. इसके बाद ED देर शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई. बता दें कि ED के 8-10 अधिकारी CM केजरीवाल से पूछताछ के लिए CM आवास पहुंचे हैं. वहीं CM आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनाता किया गया.
(इनपुटः अंकुश गर्ग)