Arvind Kejriwal Arrested: ED ने CM केजरीवाल को किया गिरफ्तार, कल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2168251

Arvind Kejriwal Arrested: ED ने CM केजरीवाल को किया गिरफ्तार, कल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा

Arvind Kejriwal Arrested: ED ने CM केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मंत्री आतिशी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद भी CM केरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे. 

Arvind Kejriwal Arrested: ED ने CM केजरीवाल को किया गिरफ्तार, कल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा

Arvind Kejriwal ED Raid: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ED ने CM केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. CM केजरीवाल को ED ऑफिस ले जाया जा रहा है. गिरफ्तारी के बाद कल CM केजरीवाल को कल सुबह PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. उससे पहले CM केजरीवाल का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. 

प्रियंका गांधी ने Delhi CM Kejriwal Arrest को बताया गलत

Arvind Kejriwal News: शराब नीति घोटाला मामले में ED ने अब तक 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1: विजय नायर
2: अभिषेक बोइनपल्ली
3: समीर महेंद्रू
4: पी सरथ चंद्रा
5: बिनोय बाबू
6: अमित अरोड़ा 
7: गौतम मल्होत्रा 
8: राघव मंगुटा
9: राजेश जोशी
10: अमन ढाल
11: अरूण पिल्लई
12: मनीष सिसोदिया 
13: दिनेश अरोड़ा 
14: संजय सिंह
15: के. कविता
16: अरविंद केजरीवाल

शराब घोटाला मामले में 9 समन भेजने के बाद हुए Arvind Kejriwal Arrest

शराब घोटाला मामले में CM केजरीवाल को ED की तरफ से 9 समन भेजे गए. CM केजरीवाल को पहली बार 2 नवंबर 2023, दूसरी बार 21 दिसंबर 2023, तीसरी बार 3 जनवरी, चौथी बार 18 जनवरी, पांचवी बार 2 फरवरी 2024, छठी बार 14 फरवरी 2014, सातवीं बार 26 फरवरी 2014, आठवीं बार 4 मार्च 2024 और अब 21 मार्च को पूछताछ के लिए 9वां समन भेजा गया. हालांकि, CM केजरीवाल ने समन पर पेश होने से पहले HC का रुख करते हुए गिरफ्तारी से संरक्षण मांगा था. HC ने CM को गिरफ्तारी से राहत नहीं दी थी. वहीं ED से इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कहा था.  

 

Trending news