Asha Worker Protest: 6 माह से वेतन न मिलने से आशा वर्कर नाराज, सरकार के खिलाफ दम दिखाने को फिर तैयार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1974805

Asha Worker Protest: 6 माह से वेतन न मिलने से आशा वर्कर नाराज, सरकार के खिलाफ दम दिखाने को फिर तैयार

Asha Worker Protest: पिछले 6 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह ऐप की खामियां बताई जा रही है. 26 से 28 नवंबर के लिए किसानों और मजदूरों द्वारा राजभवन के लिए किए जाने वाले कूच में शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि उनका 28 नवंबर को विभाग के डायरेक्टर के यहां महापड़ाव डालने का भी कार्यक्रम है. 

Asha Worker Protest: 6 माह से वेतन न मिलने से आशा वर्कर नाराज, सरकार के खिलाफ दम दिखाने को फिर तैयार

Asha Worker Protest: आशा वर्कर एक बार फिर से सरकार को अपना दम दिखाने की तैयारी में है. इससे पहले 73 दिनों से लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठी थी. यहां गुरुवार को जिला मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन कर आशा वर्करों ने एक बार फिर से आंदोलन करने की कवायद के लिए अपना दम भरा है.

आशा वर्करों का कहना है कि वह 26 से 28 नवंबर के लिए किसानों और मजदूरों द्वारा राजभवन के लिए किए जाने वाले कूच में शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि उनका 28 नवंबर को विभाग के डायरेक्टर के यहां महापड़ाव डालने का भी कार्यक्रम है. उन्होंने इस दौरान सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ेंः Anil Vij News: विपक्ष पर अनिल विज का हमला, कहा- जो 70 साल में नहीं हुआ वो अब होगा

उन्होंने कहा कि आशा वर्करों ने 73 दिनों तक सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था, लेकिन जो सहमति बनी थी उस पर सरकार अभी भी खरी नहीं उतर रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले 6 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह ऐप की खामियां बताई जा रही है. ऐसा होने से उनके इस बार त्योहार भी फीके रहे है.

आशा वर्करों ने आगे कहा कि उन पर अभी भी ऑनलाइन काम करने का दबाव बनाया जा रहा है. जबकि यह कहा गया था कि उन्हें टैब वितरित किए जाएंगे.  ऑनलाइन काम का दबाव कतई नहीं बनाया जाएगा. आशा वर्करों को नोटिस भी थमाए जा रहे हैं. जोकि न्याय संगत नहीं है. उन्होंने फिर दोहराया कि यदि सरकार का ऐसा ही रवैया रहा तो उन्हें फिर से सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोलना पड़ेगा.

(इनपुटः सुमित कुमार)