हरियाणा की राजनीति पर बोलते हुए सुभाष बराला ने कहा कि विपक्षी पार्टियां पता नहीं कहां से झूठे आंकड़े लेकर आती है. हरियाणा सरकार आज हर मामले में दूसरी सरकारों से आगे हैं. प्रदेश में जितनी नौकरियां हरियाणा सरकार ने दी है, उतनी आज तक किसी सरकार ने नहीं दीं.
Trending Photos
Subhash Barala News: पंचकूला में अपनी मांगों को लेकर किसानों का महापड़ाव जारी है. इस पर हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है. सरकार पहले ही किसानों की ज्यादातर मांगों को पूरा कर चुकी है. इसके अलावा अगर किसानों की कोई और मांग है तो उसे भी पूरा करने की भी कोशिश की जाएगी।
ज़ी मीडिया से बातचीत के दौरान सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा देश का अकेला ऐसा राज्य है, जहां पर 14 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं. जिन फसलों पर एमएसपी नहीं है, उसके लिए सरकार भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को फसलों का पूरा मूल्य दे रही है. जो विपक्षी दल सरकार पर आरोप लगाते हैं वह खुद देख लें कि 2013 में फसलों का क्या रेट था और आज क्या है. आज फसलों का मूल्य लगभग दोगुना हो चुका है.
पांच राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि इन चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करने जा रही है. उन्होंने कहा कि मेरी ड्यूटी भी राजस्थान में लगी थी और उन्होंने धरातल पर इस बात को देखा है कि राजस्थान में भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी.
हरियाणा की राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां पता नहीं कहां से झूठे आंकड़े लेकर आती है. हरियाणा सरकार आज हर मामले में दूसरी सरकारों से आगे हैं. प्रदेश में जितनी नौकरियां हरियाणा सरकार ने दी है, उतनी आज तक किसी सरकार ने नहीं दीं. किसानों के लिए भी सरकार ने जितनी योजनाएं चलाई हैं. पिछली सरकारों में से किसी ने इतनी योजनाएं नहीं चलाईं.
कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में तो आपसी आक्रोश इतना ज्यादा है तो उनका प्रदेश में जन आक्रोश रैली निकालने का क्या मतलब. कांग्रेस नेता आपसी लड़ाई में उलझे रहते हैं. कांग्रेस का आज तक संगठन भी नहीं बन पाया. कांग्रेस विपक्ष की भूमिका भी सही तरीके से नहीं उठा पा रही है. कांग्रेस न तो प्रदेश से जुड़े मुद्दों को उठा पा रही है और न ही लोगों की आवाज को. अब लोगों को भी पता चल गया है कि कांग्रेस उनके लिए गंभीर नहीं है.
आम आदमी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग पंजाब सरकार के काम को देख चुके हैं. इसलिए हरियाणा में आप का कोई जनाधार नहीं है. इनेलो को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अभय चौटाला को गंभीरता से नहीं ले रहे. वे जिस तरह की बातें करते हैं, लोग उन्हें उस नजर से नहीं देखते कि इनेलो हरियाणा में कोई क्रांति लेकर आ पाएगी.
इनपुट: विजय राणा