Five States Assembly Election Date: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त  राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 4 राज्यों में एक चरण में तो वहीं छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में मतदान होंगे. 3 दिसंबर को एक साथ सभी राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच राज्यों में वोटिंग की डेट
मिजोरम- 07 नवंबर
राजस्थान- 23 नवंबर
मध्य प्रदेश- 17 नवंबर 
छत्तीसगढ़- 07, 17 नवंबर
तेलंगाना- 30 नवंबर


पांच राज्यों के कुल मतदाता
मिजोरम में कुल मतदाता-8.52 लाख
छत्तीसगढ़ में कुल मतदाता- 2.03 करोड़
मध्य प्रदेश में कुल मतदाता- 5.6 करोड़
राजस्थान में कुल मतदाता- 5.25 करोड़ 
तेलंगाना में कुल मतदाता- 3.17 करोड़


सभी राज्यों में विधानसभा सीटें 
मध्य प्रदेश- 230 सीटें
छत्तीसगढ़- 90 सीटें
राजस्थान- 200 सीटें
तेलांगना- 119 सीटें
मिजोरम- 40 सीटें


ये भी पढ़ें- Assembly Election 2023 Date: 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, नवंबर में वोटिंग, दिसंबर में जारी होगा रिजल्ट, देखें पूरा शेड्यूल


 


कब किस राज्य का कार्यकाल हो रहा खत्म
मध्य प्रदेश- विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 तक
छत्तीसगढ़- विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 तक 
राजस्थान- विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 तक
तेलंगाना- विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 तक
मिजोरम- विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 तक


कहां किसकी सरकार
मध्य प्रदेश- भारतीय जनता पार्टी (BJP)
छत्तीसगढ़- कांग्रेस
राजस्थान- कांग्रेस
तेलंगाना- भारत राष्ट्र समिति (BRS)
मिजोरम- मिजो नेशनल फ्रंट


60 लाख युवा मतदाता
पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में 18-19 वर्ष के 60 लाख मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे. युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 2900 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा. 17,734 मॉडल मतदान केंद्र होंगे, 621 मतदान केंद्रों का प्रबंधन PWD कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा और 8,192 पोलिंग स्टेशन की कमान महिलाएं संभालेंगी. वहीं पांचें राज्यों में चुनाव के लिए 679 विधानसभा क्षेत्रों में 1.77 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे.