बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को रविवार को गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी हरियाणा के गुरुग्राम से की गई. 34 वर्षीय अतुल ने 9 दिसंबर को आत्महत्या की, जिसका कारण उनकी पत्नी और उसके परिवार का उत्पीड़न बताया गया.
Trending Photos
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को रविवार को गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी हरियाणा के गुरुग्राम से की गई. 34 वर्षीय अतुल ने 9 दिसंबर को आत्महत्या की, जिसका कारण उनकी पत्नी और उसके परिवार का उत्पीड़न बताया गया. इस मामले में निकिता के अलावा उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील को भी प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच जारी है.
प्रयागराज से गिरफ्तार अतुल सुभाष की सास
पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम से निकिता सिंघानिया और प्रयागराज से उसकी मां निशा तथा भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि आरोपियों ने अतुल सुभाष के खिलाफ 3 करोड़ रुपये की मांग की थी. 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने निकिता, निशा, अनुराग और चाचा सुशील के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, अभी भी कई इलाकों में एयर क्वालिटी 250 के पार
अतुल सुभाष ने लगाए थे गंभीर आरोप
अतुल सुभाष ने कहा था कि फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक उनकी पत्नी की बात सुनती हैं और उनके पक्ष को नजरअंदाज करती हैं. अतुल ने बताया कि जब उनकी पत्नी ने 3 करोड़ रुपये की डिमांड की, तो उन्होंने इसका विरोध किया. अतुल ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी की मांग को गलत बताया और जज के सामने प्रमाण भी पेश किए. फिर भी जज ने कहा कि उनके पास पैसे होंगे, इसलिए पत्नी पैसे मांग रही है. यह सुनकर अतुल ने आपत्ति जताई, लेकिन जज ने सुझाव दिया कि अगर वह 5 लाख रुपये दे दें, तो मामला सुलझ सकता है. अतुल ने स्पष्ट किया कि वह कानून का पालन करते हैं और पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद से उन्हें लगातार टॉर्चर किया जा रहा है. उनकी पत्नी, ससुराल और जज तीनों की तरफ से उन पर दबाव डाला जा रहा है.