Best Winter Fabrics: इस विंटर जरूर ट्राई करें इन फैब्रिक्स से बने कपड़े, बढ़ाएंगे आपके वॉर्डरोब की शान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1416225

Best Winter Fabrics: इस विंटर जरूर ट्राई करें इन फैब्रिक्स से बने कपड़े, बढ़ाएंगे आपके वॉर्डरोब की शान

सर्दियों के मौसम की शुरूआत हो चुकी है. सर्दियों में ऊनी कपड़े ही नहीं बल्कि आप इन फैब्रिक्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं किसी खास मौके पर इन कपड़ों को पहने सकते है. 

Best Winter Fabrics: इस विंटर जरूर ट्राई करें इन फैब्रिक्स से बने कपड़े, बढ़ाएंगे आपके वॉर्डरोब की शान

Winter: सर्दियों ने दस्तक दे दी है. सर्दियों के मौसम में कपड़ों को चुनना काफी मुश्किल होता है. क्योंकि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती है वैसे आपको गर्म कपड़ों की भी जरूरत बढ़ती है. इसलिए इस मौसम में सही फैब्रिक को चुनना बेहद ही जरूरी है, जिन फैब्रिक के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपको सर्दी से बचने में काफी मदद करते हैं.

तो चलिए जानते हैं सर्दियों के मौसम में आपको किस तरह के फैब्रिक्स के कपड़े पहनने चाहिए.

सिल्क और सैटिन (silk and satin)

सर्दियों के मौसम में सिल्क और सैटिन से बने कपड़ों का प्रयोग करना चाहिए. क्योंकि ये दोनों फैब्रिक्स काफी गर्म होते हैं और इन फैब्रिक्स को गर्मी के मौसम में नहीं पहन सकते. इस फैब्रिक्स के कपड़ों को आप सर्दियों के मौसम में पार्टी या फिर किसी खास मौके पर पहन सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Bank holidays: जल्द निपटाएं बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम, क्योंकि 10 दिन रहेंगे बंद

ऊन (Wool) और रेयोन/नायलॉन (Rayon and Nylon)

यह तो आप सभी जानते हैं कि सर्दियों में ऊन से बने कपड़े काफी शौक से पहने जाते हैं. इतना ही नहीं दादी-नानी सर्दियों के मौसम में ऊन से स्वेटर बनाती है. ये आपको सर्दियों से बचाने में काफी मदद करते हैं. सर्दियों के मौसम में रेयोन और नायलॉन के फैब्रिक से बने कपड़ों को इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप इनसे बने स्टॉकिंग भी पहन सकते हैं.

फ्लीस (Fleece)

सर्दियों का मौसम हर किसी को पसंद होता है. इस मौसम में लोगों खाना-पीना और कपड़ों पर पहनने का शौक होता है. इस मौसम में आप फ्लीस फैब्रिक से बने कपड़े पहन सकते हैं. यह फैब्रिक आपको गर्माहट देते हैं.

Trending news