Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल हो चुकी है. राहुल के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. मंच पर राहुल द्वारा बहन प्रियंका के साथ प्यार-दुलार करते हुए एक फोटो सामने आया है.
Trending Photos
पीयूष गौरः राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली से लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में पहुंची, जहां मंच पर राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंच से बोली मेरे भाई को डर नहीं लगता सत्य का कवच पहनकर वह भारत जोड़ो यात्रा पर निकले है. राहुल गांधी की यात्रा तकरीबन 12:30 बजे गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई. जहां पहले से मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और कमोबेश पूरे रास्ते भर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा दिखाई दिया.
लोनी में करीब 40 मिनट का पड़ाव भारत जोड़ों यात्रा ने लिया, इसके दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का झंडा प्रदेशाध्यक्ष ब्रजलाल खावड़ी को दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सौंपा. भारत जोड़ो यात्रा के लिए बनाए मंच पर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी, प्रियंका गांधी राहुल गांधी, सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी, प्रमोद कृष्णन, जफर अली नकवी, दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे, जिन्होंने यहां मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को योद्धा बताते हुए का तमाम एजेंसियां राहुल गांधी की छवि खराब करने में लगी पर मेरा भाई वीर योद्धा की तरह आगे बढ़ता राम मुझे उस पर गर्व है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने मोहब्बत की एक दुकान खोली है यह दुकान हर गली हर मोहल्ले और देश के कोने कोने में होनी चाहिए. नहीं तो नफरत की राजनीति आगे बढ़ती रहेगी और लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान नहीं मिल पाएगा.
तो वहीं, मंच पर राहुल गांधी के प्रियंका गांधी को प्यार करने की भाई बहन की अनूठी तस्वीर भी दिखाई दी. जहां राहुल गांधी मंच पर सार्वजनिक रूप से प्रियंका गांधी को प्यार दुलार करते हुए नजर आए उनके इस व्यवहार पर कार्यकर्ताओं ने काफी जोश और उत्साह दिखाते हुए तालियों से स्वागत किया. वहीं सलमान खुर्शीद ने कहा कि मंच पर वह सभी लोग मौजूद हैं जिन्होंने कांग्रेस का बुरे वक्त में भी साथ नहीं छोड़ा.
उन्होंने आगे कहा कि आप पीढ़ी दर पीढ़ी कांग्रेस का साथ निभाया कांग्रेस ने भारत को ना टूटने देने का संकल्प दिया है आज राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की 3000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर कांग्रेस में नई जान डाल दी है और संदेश दिया है कि राजनीति से उठकर भी लक्ष्य हुआ करते हम भारत जोड़ने का काम करते रहेंगे और देश को आगे बढ़ाते रहेंगे.