नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बाद अब बीजेपी ने 225 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कुल 250 उम्मीदवारो में से 232 उम्मीदवारी की लिस्ट जारी हुई है. बाकी 18 उम्मीदवारों की लिस्ट कल देर शाम जारी होगी. आम आदमी पार्टी की तरह बीजेपी ने भी महिलाओं पर दांव लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

List of BJP Candidates for MCD Election-2022_12!10!2022_232 by dadan vishwakarma on Scribd



निगम चुनावों को लेकर दिल्ली बीजेपी की पहली लिस्ट में 232 उम्मीदवारों के नाम जारी हुए हैं. 9 पूर्व मेयर को टिकट बीजेपी ने दिया है. 52 पूर्व पार्षदों के नामों पर भी मुहर लगी है. 3 डॉक्टर, 4 जिला अध्यक्ष और 26 पूर्वाचलियों को टिकट मिला है.


जीत की इस सियासी जंग में किसका पलड़ा भारी, कुड़े का पहाड़ या भ्रष्टाचार पर वार


शुक्रवार को AAP ने 134 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. पहली लिस्ट में 70 महिलाओं को टिकट दिया गया था. जिसमें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 12, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित 15 और सामान्य वर्ग की महिलाओं के आरक्षित 50 सीटें भी शामिल हैं. 57 जनरल सीटों पर भी पार्टी कैंडिडेट ने नामों की घोषणा की थी.