Haryana News: हरियाणा में देर रात मनोहर सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया है. इसमें 7 IAS समेत 35 HCS अधिकारियों का कार्यभार बदल दिया गया है .
Trending Photos
Haryana News: मनोहर सरकार ने देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया है. इसमें 7 IAS समेत 35 HCS बदल दिए गए हैं. साथ ही पंचकूला रिश्वतकांड में फंसे IAS अफसर विजय दहिया से दोनों विभाग ले लिए गए हैं. वहीं उनकी जगह पर IAS अफसर अनिल मलिक और IAS विकास गुप्ता को दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana Government: 55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान, हर माह मिलेगा इतना भत्ता
IAS अनिल मलिक को युवा, सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के ACS की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं IAS विकास गुप्ता को विजय दहिया को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड सौंपा गया है. वहीं IAS डीके बहरा को पंचायत विभाग का महानिदेशक बनाया गया है. IAS प्रदीप दहिया को HSVP हिसार का प्रशासक IAS अफसर सुजान सिंह को एमडी कान्फेड, राजनारायण कौशिक को NHM का एमडी बनाया है. साथ ही IAS दीपक बाबूलाल करवा को SDM भिवानी लगाया है.
HCS का बदला कार्यभार
HCS सुरेंद्र सिंह को OSD कमिश्नर गुरुग्राम डिवीजन नियुक्त किया गया है. संवर्तक सिंह को शहरी स्थानीय निकाय में अतिरिक्त निदेशक, महेंद्रपाल को सचिव HSSC, वीरेंद्र सहरावत को CEO जिला परिषद जींद, सुभाष ढाका CEO जिला परिषद फरीदाबाद, अमित कुमार जगाधरी SDM, सुशील कुमार CEO जिला परिषद सोनीपत विराट को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का OSD, खादी ग्रामोद्योग एवं उद्योग बोर्ड, अजय चोपड़ा SDM खरखौदा, सतीश कुमार को उप सचिव HPSC, जयदीप कुमार को सचिव नगर निगम फरीदाबाद, अमित कुमार जगाधरी SDM, बनाया गया है.
विनेश कुमार को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग, पूजा भारती को परिवहन विभाग का अतिरिक्त निदेशक, सुरेश रावेश को SDM कालांवाली, जितेंद्र सिंह को SDM बावल, संदीप अग्रवाल पटौदी SDM, संजीव कुमार को संयुक्त सचिव गुरुग्राम नगर निगम, भूपेंद्र सिंह को उप सचिव को वित्त निगम, सुमन भांखड़ को संपदा अधिकारी गुरुग्राम, अशोक कुमार को CEO कुरुक्षेत्र, उदय सिंह को निगम आयुक्त रेवाड़ी, संजय बिश्नोई को निगम आयुक्त फतेहाबाद, हितेंद्र कुमार को MD शुगर मिल करनाल का अतिरिक्त प्रभार दिया है
ज्योति SDM गुहला, मयंक भारद्वाज CTM जींद, रोहित कुमार SDM उचाना कलां, संजीव कुमार को SDM तावड़ू, विश्वजीत सिंह को CTM अंबाला, सुनील सांगवान को DTO, मोहित को SDM हांसी, जितेंद्र जोशी को संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास, दीपक कुमार को सचिव हरियाणा सेवा का अधिकारी आयोग, सेक्रेटरी आरटीए भिवानी अमित SDM लाहारू, गौरव चौहान को संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग का प्रभार दिया है.