Chandigarh News: PM मोदी रखेंगे रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला, हरियाणा के इन 15 स्टेशनों की चमकेगी किस्मत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1812032

Chandigarh News: PM मोदी रखेंगे रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला, हरियाणा के इन 15 स्टेशनों की चमकेगी किस्मत

Chandigarh News: पीएम मोदी आज रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने जा रहे हैं. वहीं इन स्टेशनों में हरियाणा के 15 स्टेशन शामिल हैं, जिनकी आधारशिला आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी VC के जरिये आधारशिला रखेंगे.

 

Chandigarh News: PM मोदी रखेंगे रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला, हरियाणा के इन 15 स्टेशनों की चमकेगी किस्मत

Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. वहीं केंद्र सरकार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1309 स्टेशनों का नवीनीकरण कर रही हैं. वहीं पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 508 स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे. इस योजना के तहत हरियाणा के करीब 15 स्टेशनों की किश्मत चमकेगी.

ये भी पढ़ें: PM कल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का करेंगे शिलान्यास, 24 हजार 470 करोड़ का होगा प्रोजेक्ट

 

बता दें कि इन स्टेशनों के पुनर्विकास में 4,195 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिनमें से 899.06 करोड़ रुपये अंबाला मंडल के लिए जारी किए गए हैं. इसमें अंबाला मंडल के चंडीगढ़ जंक्शन, पटियाला, धूरी जंक्शन, कालका और अंबाला सिटी समेत 16 स्टेशन शामिल हैं. वहीं  जींद, कालका और बहादुरगढ़ समेत हरियाणा के 15 स्टेशन 608 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक बनाए जाएंगे.

इस बारे में जानकारी देते हुए अंबाला मंडल रेल प्रबंधक (DRM) मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि सभी स्टेशनों के टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं. उत्तर रेलवे के 144 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किया जाना है. पुनर्विकास के बाद सभी स्टेशन भारत की भव्यता, कला और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी प्रदर्शन करेंगे.

DRM ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के स्टेशन में अंबाला सिटी, सिरसा, सोनीपत जंक्शन, भिवानी जंक्शन, फरीदाबाद, हिसार जंक्शन, जींद जंक्शन, कालका, बहादुरगढ़, नारनौल, नरवाना जंक्शन, पटौदी रोड, रेवाड़ी जंक्शन, रोहतक जंक्शन और यमुनानगर-जगाधरी शामिल हैं. 

पुनर्विकास के दौरान स्टेशनों पर शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, रुफ प्लाजा, चिल्ड्रन प्ले एरिया जैसी कई सुविधाएं होंगी. यात्रियों की सहुलियत के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार होंगे. लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, मल्टी-लेवल पार्किंग, दिव्यांगजनों अनुकूल सुविधाएं होंगी.

चण्डीगढ़ जंक्शन- 511.19 करोड़ रुपये, पटियाला- 47.51, धूरी जंक्शन- 37.63, कालका- 32.03, संगरूर- 25.51, सरहिंद जंक्शन- 25.12, आनन्दपुर साहिब- 24.21, रूपनगर- 23.99, नंगल डैम- 23.31, साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली)- 23.20, मलेरकोटला- 22.93, अम्बाला शहर- 22.12, अम्ब अंदौरा- 22.04, यमुनानगर जगाधरी- 22.00, अबोहर जंक्शन- 21.09, सहारनपुर जंक्शन- 15.18 करोड़ की लागत आएगी.

 

Trending news