चाइनीज मांझा से MBA छात्र की कटी गर्दन, डॉक्टरों ने मैक्स किया रेफर, हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1293694

चाइनीज मांझा से MBA छात्र की कटी गर्दन, डॉक्टरों ने मैक्स किया रेफर, हालत गंभीर

बीते रविवार को चीनी मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार एमबीए छात्र अभिनव (22) की गर्दन कटने का मामला सामने आया है. मांझा गले में फंसने से अभिनव की गर्दन कट गई और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया. पास मौजूद लोगों ने उसे जल्द ही पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. गंभीर हालत को देखते हुए, अस्पताल में मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने अभिनव को मैक्स अस्पताल में रेफर करा. 

चाइनीज मांझा से MBA छात्र की कटी गर्दन, डॉक्टरों ने मैक्स किया रेफर, हालत गंभीर

नई दिल्लीः बीते रविवार को दिल्ली के जगतपुरी इलाके में एक बाइक सवार की गले में चाइनीज मांझे में फंसकर बुरी तरह घयाल हो गया. हादसे के बाद अभिनव को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अभिनव के भाई के मुताबिक उसका भाई एमबीए की तैयारी कर रहा है.

जगतपुरी इलाके में अपनी बहन के घर रह रहा था. रविवार को अभिनव बदरपुर अपने घर पूजा में गया था जब वो वापस आ रहा था तो चित्रा विहार इलाके में उसके गले मे चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे उसकी गर्दन कट गई और खून से लथपथ होकर बाइक समेत जमीन पर गिर गया. आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इस पूरी घटना की सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः जिस यात्रा को लेकर फुले हरियाणा पुलिस के हाथ-पैर, बॉर्डर पर हुई पुलिस बल तैनात, जानें क्या है 'भीम रूदन यात्रा' का मकसद

बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां से उस मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पीड़िता युवक अपने परिवार के साथ बदरपुर इलाके में रहता है और उसके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं. अभिनव एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. उसकी बड़ी बहन के साथ पूर्वी दिल्ली के सुख विहार इलाके में रहती है.

बहन और के घर आया था मिलने

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता युवक बीते रविवार को अपनी बहन और जीजा से मुलाकात करने के लिए आया था. लेकिन, शाम को घर वापस लौट रहा था तभी डिस्यूज कैनाल रोड पर चित्रा विहार के सामने अचानक उसे गर्दन में तेज दर्द महसूस हुआ. इससे पहले कि अभिनव कुछ समझ पाता मांझा से उसकी गर्दन कट चुकी थी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में प्रदूषण को काबू करने का नया नियम 1 Oct से होगा लागू, जानें क्या नई संशोधित योजना

आपको बता दें कि अभिनव की गर्दन में मांझे से काफी गहरा कट लगा है. जिसकी वजह से खून काफी मात्रा में बह गया था. अस्पताल में भर्ती अभिनव की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस आसपास में लगे CCTV  कैमरों की मदद से मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

तो वहीं, इस पूरे मामले में साउथ ईस्ट की DCP ईशा पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि चीनी मांझा के उपयोग के संबंध में एनजीटी दिल्ली के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, इस घातक वस्तु की अवैध बिक्री में खुद को शामिल करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. दक्षिणपूर्व जिले में अपराधियों के खिलाफ कुल 11 मामले दर्ज किए गए हैं और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल 21 गट्टे और 40 पतंगें जब्त की गई हैं.