Faridabad News: प्रदूषण के मुद्दे को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जिले में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पार्टी नेता आज जनता के बीच प्रदर्शन करने उतरे. इसमें कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, गिरीश भारद्वाज सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ,कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए
आज के समय में फरीदाबाद में बढ़ता प्रदूषण कई लोगों की समस्या का कारण बन रहा है. प्रदूषण के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक काफी बीमारियों का सामना करना पड़ा रहा है. लोगों का खुले में सांस लेना भी दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा हैं. वहीं प्रदूषण के मुद्दे को लेकर जनता के बीच मैदान में कांग्रेस पार्टी उतर गई है.
जिले में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पार्टी नेता आज जनता के बीच प्रदर्शन करने उतरे. इसमें कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, गिरीश भारद्वाज सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ,कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. यहां आज कांग्रेसी नेताओं ने फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण और सरकार द्वारा प्रदूषण पर काबू पाने के लिए नहीं उठाए गए ठोस कदम को लेकर सरकार विरोधी जोरदार प्रदर्शन किया गया. वहीं कांग्रेस के नेताओं ने जिले के भाजपा नेताओं पर अवैध प्लाटिंग करने के आरोप भी लगाए. आपको बता दें कि यह प्रदर्शन बल्लभगढ़ की पंजाबी धर्मशाला से लेकर अंबेडकर चौक के समीप स्थित बल्लभगढ़ के लघु सचिवालय तक किया गया.
ये भी पढें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए आज चुनी जा सकती है भारतीय टीम
पूर्व मंत्री ने लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री रहे करण सिंह दलाल ने इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं. साथ ही उनकी अवैध बसें भी बल्लभगढ़ और फरीदाबाद के वातावरण को लगातार प्रदूषित कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे प्रदर्शन के माध्यम से मांग करते हैं कि ऐसे नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएं. इसके अलावा करण सिंह दलाल ने दावा किया कि यदि आज हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा के इलेक्शन कराए जाएं तो भाजपा के नेताओं की जमानत जब्त हो जाएगी.
Input: Amit Chaudhary