नैशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी आज ED के दफ्तर पहुंची, जिसके विरोध में कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान एक कार्यकर्ता ने विरोध जताते हुए अपनी ही कार में आग लगा दी.
Trending Photos
नई दिल्ली: नैशनल हेराल्ड मामले में आज पूछताछ के लिए सोनिया गांधी ED के सामने पेश हुई हैं, जिसके विरोध में देशभर में कांग्रेस सड़कों पर है. जगह-जगह कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं, सड़कों पर भयंकर जाम लग गया है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने शिवाजी ब्रिज स्टेशन पहुंच कर ट्रेन को रोककर नारेबाजी शुरू कर दी. दिल्ली के कई इलाकों में प्रोटेस्ट कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने डिटेन भी किया है.
कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
सोनिया गांधी को ED दफ्तर बुलाए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने काफी संख्या में शिवाजी ब्रिज स्टेशन पहुंचकर ट्रेन रोककर अपना विरोध जताया. इस दौरान स्टेशन पर जमकर नारेबाजी भी की गई.
नई दिल्ली इलाके में पुलिस ने किया डिटेन
नई दिल्ली इलाके में प्रदर्शन कर रहे करीब 60 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डिटेन कर बस में भरकर दिल्ली के नरेला थाने ले गई. प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा ऐसा किया गया.
नोएडा में लगा भयंकर जाम, वीडियो वायरल हुआ तो पहुंची नोएडा ट्रैफिक पुलिस
कांग्रेस कार्यकर्ता ने अपनी ही कार में लगाई आग
सोनिया गांधी को ED दफ्तर बुलाए जाने का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने बंगलुरु स्थित ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के दौरान एक सेंट्रो कार को आग लगा दी. मिली जानकारी के अनुसार ये कार भी कांग्रेस कार्यकर्ता की ही है, विरोध के लिए कार्यकर्ता ने खुद की कार को फूंक दिया.
चंडीगढ़ में निकाला गया रोष मार्च
चंडीगढ़ में सोनिया गांधी को ईडी द्वारा नोटिस दिए जाने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने जांच एजेंसियों और केंद्र के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष मार्च निकाला. इस दौरान मार्च को रोकने के लिए पुलिस को बेरिकेडिंग करनी पड़ी.
Watch Live TV