आंखों में किस कलर का हो कॉन्टैक्ट लेंस, खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1917660

आंखों में किस कलर का हो कॉन्टैक्ट लेंस, खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

बात करते हैं कि इनके रंग की तो हर कलर का लेंस सभी पर सूट नहीं करता. कलर्ड कॉन्टैक्ट लेंस लेते समय सबसे जरूरी है कि वो स्किन टोन से मैच करते हों. गलत कलर के लेंस लुक को फ्लैट कर सकते हैं.

आंखों में किस कलर का हो कॉन्टैक्ट लेंस, खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

Contact Lenses Color and Price: ये चांद सा रोशन चेहरा जुल्फों का रंग सुनहरा, ये झील सी नीली आंखें कोई राज है इनमें गहरा, तारीफ करूं क्या उसकी, जिसने तुम्हें बनाया... अगर कोई ऐसी तारीफ करे तो फिर भला कौन नीली आंखें नहीं चाहेगा. एक समय था जब जन्म से लेकर जीवन की अंतिम सांस तक आंखों का कलर एक ही रहता था पर फैशन के इस दौर में अब आप अपना मनपसंद आई कलर चुन सकते हैं.

आज ये सब मुमकिन है कॉन्टैक्ट लेंस की मदद से, जो चश्मा कैरी करने से ज्यादा आसान और फैशनेबल है. कलर्ड लेंस तो आपके लुक को ही बदल देते हैं. ऐसा भी नहीं है कि कॉन्टैक्ट कलर के लेंस सिर्फ फैशन के लिए यूज किए जाते हैं. अगर आप पावर वाला चश्मा लगाते हैं तो ये लेंस पावर वाले भी मिलते हैं. अब बात करते हैं कि इनके रंग की तो हर कलर का लेंस सभी पर सूट नहीं करता. कलर्ड कॉन्टैक्ट लेंस लेते समय सबसे जरूरी है कि वो स्किन टोन से मैच करते हों. गलत कलर के लेंस लुक को फ्लैट कर सकते हैं.

 पढ़ें : Credit Card: क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 काम, होगा नुकसान

 फेयर स्किन पर 
जैसे अगर स्किन फेयर हो तो उस पर अकसर सभी कलर के लेंस अच्छे लगते हैं. एक्वा और ग्रे कलर इस तरह की स्किन टोन पर सूट करता है. डेली यूज में आप ग्रे कलर के लेंस भी यूज कर सकती हैं. अगर किसी पार्टी या किसी समारोह में जाना हो तो ब्लू का कोई भी शेड चुन सकती हैं.

टैन स्किन पर 
स्किन टोन अगर टैन हो तो लाइट कलर के लेंस यूज करें. इस स्किन टोन पर ज्यादातर हेजल, ग्रीन, हनी या डार्क ब्लू कलर का लेंस चार चांद लगा देगा. हां अगर ब्लू कलर के लेंस लेने का मन कर रहा हो तो इस बात का ध्यान रखें कि बहुत हल्का कलर सेलेक्ट न करें और ब्राउन आई मेकअप के साथ कंट्रास्ट करें. ऐसा करने से आपकी आंखें हाईलाइट होंगी. 

डार्क स्किन पर 
अगर आपकी स्किन का कलर डार्क है तो ब्राउन, हेजल, वॉयलेट कलर के कॉन्टैक्ट लेंस आपकी ब्यूटी को नेचुरल लुक देते हैं, लेकिन बोल्ड आई लुक के लिए हनी या ग्रे कलर भी ट्राई कर सकती हैं. अगर पार्टी में जाना हो तो स्मोकी आई मेकअप के साथ ग्रे या हनी कलर के लेंस कैरी करें. 

कॉन्टैक्ट लेंस यूज करने से पहले बरतें ये सावधानी 
आंखों का मेकअप करने या लेंस पहनने से पहले हाथ जरूर धोएं. सोने से पहले आई मेकअप की लेयर हटाएं और उससे भी पहले कॉन्टैक्ट लेंस रिमूव करें. ऐसा करने से आई मेकअप हटाते समय लेंस और आंखों, दोनों को नुकसान नहीं होगा. 

हमेशा अच्छी क्वालिटी का आई लाइनर यूज करें. स्मूद आई लाइनर से पहले कॉन्टैक्ट लेंस पहनें. वॉटरप्रूफ लाइनर इस्तेमाल करें तो ही बेहतर, क्योंकि पसीने से खराब होकर वो आंखों में नहीं जाएगा और लेंस भी ख़राब नहीं होंगे. अगर मस्कारा लगाना है तो इसे आंखों से दूर रखें. इसके अलावा अगर लिक्विड आई मेकअप या ग्लिटर का शौक है तो ध्यान रखें कि वह आंखों में न जा पाए.