दहेज उत्पीड़न केस नहीं बनाने के नाम पर मांगे 25 हजार, महिला थानेदार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1509526

दहेज उत्पीड़न केस नहीं बनाने के नाम पर मांगे 25 हजार, महिला थानेदार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

महिला थानेदार 25 हजार की रिश्त लेते रंगेहाथ पकड़ी गई. दहेज उत्पीड़न मामले में एक आरोपी का नाम रफा-दफा करने के लिए आरोपी ASI ने छुट्टी पर होने के बावजूद रिश्वत मांगी थी

दहेज उत्पीड़न केस नहीं बनाने के नाम पर मांगे 25 हजार, महिला थानेदार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

दर्शन कैत/कुरुक्षेत्र: नववर्ष की पूर्व संध्या पर विजिलेंस अंबाला-कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए महिला थानेदार सरला देवी को 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. दरअसल, दहेज उत्पीड़न मामले में एक आरोपी का नाम रफा-दफा करने के लिए आरोपी ASI सरला देवी ने छुट्टी पर होने के बावजूद रिश्वत मांगी थी, जिसपर विजिलेंस पुलिस करनाल कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

शिकायतकर्ता रंजीत सिंह का कहना है कि उसके व उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का एक झूठा मामला दर्ज कराया, जिसमें उसके पिता का नाम हटवाने की एवज में सरला देवी ने ₹30000 रिश्वत की मांग की मगर 25000 में सौदा तय हुआ, लेकिन विजिलेंस को सूचना दी गई तो रंगे हाथों आरोपी को पकड़ा जा सका, वहीं विजिलेंस निरीक्षक विमला देवी ने कहा कि शिकायत मिली थी कि ASI सरला शिकायतकर्ता के पिता का नाम निकलवाने के लिए ₹25000 रिश्वत मांग रही है. वह ड्यूटी पर नहीं थी उसे सेक्टर-5 से घूस ली गई राशि सहित रंगे हाथों पकड़ा गया है जांच जारी है.

 

Trending news