76 फार्मा कंपनियों पर DCGI बड़ी कार्रवाई, खराब क्वालिटी की दवा बनाने से बंद होने का खतरा मंडराया
Advertisement

76 फार्मा कंपनियों पर DCGI बड़ी कार्रवाई, खराब क्वालिटी की दवा बनाने से बंद होने का खतरा मंडराया

Pharma Company Closed: 18 दवा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए या फिर उन्हें दवा उत्पादन बंद करने का आदेश दिया गया. वहीं तीन फर्म की प्रोडक्ट परमिशन कैंसिल की गई.

76 फार्मा कंपनियों पर DCGI बड़ी कार्रवाई, खराब क्वालिटी की दवा बनाने से बंद होने का खतरा मंडराया

नई दिल्ली: देश के 20 राज्यों में बड़े पैमाने पर मिलावटी और खराब क्वालिटी की दवा बनाने का मामला सामने आया है. खराब क्वालिटी की दवाओं का उत्पादन करने वाली फार्मा कंपनियों के खिलाफ केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाया है.

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने राज्यों के साथ मिलकर किए इंस्पेक्शन के बाद 203 कंपनियों की पहचान की गई है. पहले चरण में 90 दवाएं बनाने वाली 76 कंपनियों के खिलाफ एक्शन लिया गया. ऐसी जानकारी मिली है कि ये कंपनियां खराब दवाओं के उत्पादन और बिक्री में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: अस्थायी परिसर में इस बार होगी आखिरी रामनवमी, जानें अयोध्या के मंदिर निर्माण कार्य की हकीकत

DCGI ने यह कार्रवाई 20 राज्यों में की. पहले चरण में 76 में से 18 दवा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए या फिर उन्हें दवा उत्पादन बंद करने का आदेश दिया गया. वहीं तीन फर्म की प्रोडक्ट परमिशन कैंसिल की गई. इसके अलावा 26 फर्म को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. 

जिन 20 राज्यों में फर्म कंपनियों की जांच की गई, उनमें दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, पंजाब, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और गोवा शामिल हैं. 

Trending news