नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं है तो आखिर आम महिलाओं की क्या बात की जाए. रीना गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर तंज कसते हुए कहा कि उपराज्यपाल के पास कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है, लेकिन वो कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने के बजाए दिल्ली सरकार के कामकाज में रुकावट डालने का काम कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: AIIMS के पास Swati Maliwal से छेड़छाड़, शीशे में हाथ दबाकर चालक ने दौड़ाई कार


बता दें कि डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बताया कि बुधवार देर रात एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की. जब उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो गाड़ी वाले ने शीशा बंद में बंदकर घसीटा. उन्होंने ये भी लिखा कि जान भगवान ने बचाई है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह से दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला खिलाड़ी यौन शोषण का आरोप लगाकर धरना दे रही है, वह भी बेहद चिंताजनक है. क्योंकि यह महिला खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के बीजेपी सांसद पर आरोप लगा रही हैं जो बेहद गंभीर मामला है. बता दें कि भारत का अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम ऊंचा करने वाली बेटियों को अब यौन शोषण के खिलाफ धरना देना पड़ रहा है. कुश्ती की चैम्पियन विनेश फौगाट जंतर-मंतर पर अपने मान सम्मान को बचाने के लिए आवाज उठा रही है.  कई खिलाड़ियों ने साथ दिया है.