नई दिल्ली: रविवार यानी 4 दिसंबर को नगर निगम चुनाव (MCD Election) के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने शनिवार यानी 3 दिसंबर को सभी सरकारी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. शिक्षा विभाग ने बताया कि मतदान की तैयारियों के चलते सरकारी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. इसके बदले में 10 दिसंबर यानी महीने के दूसरे शनिवार को स्कूल खुलेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा आबकारी विभाग ने शुक्रवार शाम 5.30 बजे से लेकर रविवार (4 दिसंबर) शाम 5.30 तक तीन दिन ड्राई डे घोषित किए हैं. यानी रविवार को मतदान वाले दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी.


चुनाव को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने भी एक फैसला किया है. इसके मुताबिक वोटिंग वाले दिन सुबह 4 बजे से हर आधे घंटे में मेट्रो की सेवाएं मिलेंगी. ये सिलसिला सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. इतना ही नहीं 7 दिसंबर को यानी चुनाव नतीजों के पूरे दिन ड्राई डे रहेगा.


ये भी पढ़ें : मार्च 2023 में पूरा हो जाएगा हिसार एयरपोर्ट के रनवे का काम, इंटरनेशनल फ्लाइट भरेंगी उड़ान