Trending Photos
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महरौली जिले में एक बजट पर चर्चा का आयोजन किया गया. जिसके आयोजक दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी थे और चर्चा के लिए खासतौर पर केंद्र सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी आई. वह दक्षिणी दिल्ली के गांव और शहरी क्षेत्र के निवासी थे. बजट पर चर्चा में बीजेपी के नेताओं का कहना है कि यह आयोजन इसलिए किया जा रहा है ताकि विपक्ष की राजनीतिक पार्टियां मौजूदा बजट के खिलाफ गलत अफवाह फैला सके. लिहाजा लोगों को बजट के महत्वपूर्ण विशेषता को बताने के लिए खुद कैबिनेट मंत्री आम जनता के बीच आकर इस बजट पर चर्चा की है. आम जनता के बजट सवालों के जबाब दिये और कहा बजट देश की जनता के लिए हित में है और आने वाले समय में लोगों को इससे बहुत फायदा पहुंचेगा.
द०दिल्ली मे बजट पर पारस्परिक विचार-विमर्श के दौरान युवा द्वारा प्रश्न पूछने पर मा०मंत्री श्रीमति@smritiirani ने बताया,विश्व का सबसे बडा Health Care Systemआयुष्मान भारत योजना है।10करोड परिवारो के सालाना 26हजार अस्पतालो मे मुफ्त 5लाख रु तक के चिकित्सा की व्यवस्था भारत सरकार करती है pic.twitter.com/kGbrSDUsEv
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) February 20, 2023
भारतीय जनता पार्टी मौजूदा बजट की विशेषताओं को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है. इसकी शुरुआत दक्षिणी दिल्ली के महरौली जिले के तमाम शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आए सैकड़ों लोगों के बीच हुई. इस कार्यक्रम का आयोजन दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी द्वारा किया गया था, जिसमें बजट पर चर्चा करने के लिए खासतौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची. बजट पर चर्चा इस विशेष कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पॉश इलाके और गांव के इलाके से लोग आए थे. प्रोग्राम में बजट पर चर्चा में सभी ने अपने सवाल सीधे केंद्रीय मंत्री से पूछे जिसका जवाब खुद स्मृति ईरानी ने लोगों को दिया.
लोगों के सवाल में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, सीनियर सिटीजन को मिलने वाली सुविधाएं, राम मंदिर, जैसी कई अहम मुद्दों पर जवाब मांगे गए, स्मृति ईरानी ने इन सभी मुद्दों पर जनता को जवाब दिए साथ ही बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया यह बजट एक शानदार बजट है.