Delhi Burari News: बुराड़ी विधानसभा में नाले के निर्माण को लेकर स्थानीय लोग फ्लड विभाग पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि नाले की बाउंड्री वॉल के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है.
Trending Photos
Delhi Burari News: बुराड़ी विधानसभा में पंप हाउस रोड पर बना नाला इलाके के लोगों के लिए परेशानी की वजह बन गया है. सालों से इस नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया. कई बार नाले की बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य की वजह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है, लेकिन ये अब तक पूरी नहीं हो पाई. लोगों का ये भी कहना है कि दीवार बनकर तैयार होने से पहले ही गिर जाती है, जिसकी वजह से कई बार लोग घायल भी हो चुके हैं.
दरअसल, बुराड़ी विधानसभा में पंप हाउस रोड पर बने इस नाले में आस-पास की लगदभग दर्जनों कॉलोनियों का गंदा पानी गिरता है. नाले की चौड़ाई करीब 15 फुट और गहराई 10 फुट है, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए फ्लड विभाग द्वारा अक्सर नाले की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य कराया जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक एक तरफ की दीवार बनकर तैयार होती है, तब तक पहले बनी दीवार जमीदोज हो जाती है. इस रास्ते से आवाजाही ज्यादा होने की वजह से अक्सर वाहन चालक हादसे का शिकार होते हैं, वहीं लावारिस पशु भी इस नाले में गिरते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: शाहबाद डेयरी इलाके के बाद दिल्ली में एक और नाबालिग पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
इस नाले के निर्माण को लेकर अब स्थानीय लोग फ्लड विभाग पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की बाउंड्री वॉल के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिसकी वजह से वो हर बार टूटकर गिर जाती है. फ्लड विभाग द्वारा बिना सामान की गुणवत्ता की जांच किए हर बार निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाता है और बाउंड्री वॉल टूट जाती है.
बिजली विभाग की लापरवाही
नाले की बाउंड्री वॉल के निर्माण में जहां फ्लड विभाग पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगा लग रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसके आस-पास बिजली विभाग की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. नाले के ऊपर से ढेर सारी वायर जा रही हैं. अगर कोई भी वायर टूटकर नाले में गिरती है तो इसमें करंट फैल सकता है, जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बारिश के मौसम की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों की मांग है कि नाले की जिम्मेदारी अधिकारी नाले की समस्या पर ध्यान दें और जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ इसका निर्माण कार्य पूरा कराएं.
इनपुट- नसीम अहमद